Best Mileage Cars Under 3 Lakhs: भारतीय बाजार में कम कीमत, लो मेंटेनेंस और ज्यादा माइलेज वाली कारों का हमेशा से बोलबाला रहा है। शायद यही कारण है कि लोगों ने मारुति सुजुकी को देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनाया है। लेकिन अब बाजार में मारुति के अलावा कई अन्य वाहन निर्माता कंपनियां भी अपनी बेहतरीन कारों को पेश कर चुकी हैं जो न केवल कीमत में कम हैं बल्कि माइलेज के मामले में भी सबसे आगे हैं। तो आज हम आपको अपने इस लेख में देश में मौजूद उन बेस्ट माइलेज देने वाली कारों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 3 लाख रुपये से भी कम है।

Maruti Alto: हमारी इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम मारुति की एंट्री लेवल कार अल्टो का है। हाल ही में कंपनी ने इस कार को नए सेफ्टी फीचर्स से लैस कर बाजार में पेश किया है। इस कार में कंपनी ने अपना पारंपरिक 796 CC की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि 47.3bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। ये कार एक लीटर पेट्रोल में 24 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। वहीं इसका सीएनजी वैरिएंट 33 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है। इसकी कीमत 2.94 लाख रुपये से लेकर 4.14 लाख रुपये के बीच है।

Renault Kwid: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रेनो की शानदार हैचबैक कार क्विड भारतीय बाजार में खासी मशहूर है। कंपनी ने इस कार को दो अलग अलग पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। एक में कंपनी ने 799 CC की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है और दूसरे में कंपनी ने 999 CC की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। हम यहां पर 799 CC वाले वैरिएंट की बात करेंगे। ये इंजन 53.3bhp की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार 23 से 25 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसकी कीमत 2.76 लाख रुपये से लेकर 4.76 लाख रुपये तक है।

Datsun redi-GO: जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान की लो कॉस्ट ब्रांड दैटसन की redi-GO हमारे इस फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर है। लुक और डिजाइन में ये कार काफी आकर्षक है, हालांकि मजबूती के मामले में ये कार अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले थोड़ी कम है। इस कार में कंपनी ने 799 CC की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 67bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार सामान्य तौर पर 22 से 23 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसकी कीमत 2.83 लाख रुपये से लेकर 4.40 लाख रुपये तक है। इसमें कंपनी ने 28 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया है।

Bajaj Qute: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने हाल ही में घरेलु बाजार में अपनी नई क्वाड्रोसाइकल Qute को लांच किया था। हालांकि इसे क्वाड्रोसाइकिल सेग्मेंट में रखा जाता है लेकिन इसे आप एक छोटी कार के तौर पर भी प्रयोग कर सकते हैं। इसमें कंपनी ने 217 CC की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 11 hp की पावर और 16 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये CNG और पेट्रोल दोनों वैरिएंट में उपल्ब्ध है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 35 किलोमीटर प्रतिलीटर और CNG वैरिएंट 43 किलोमीटर प्रतिग्राम का माइलेज प्रदान करता है। घरेलु बाजार में इसकी कीमत 2.48 लाख रुपये से लेकर 2.78 लाख रुपये तक है।