अगर आप आप एक ऐसा स्कूटर खरीदना चाहते हैं जो कम बजट में ज्यादा माइलेज और दमदार इंजन के साथ आता है लेकिन टू-व्हीलर सेक्टर में मौजूद स्कूटर की लंबी रेंज के बीच अपने लिए बेस्ट ऑप्शन चुन नहीं सके हैं।

तो यहां जान सकते हैं 125 सीस सेगमेंट के उन टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल जो कम बजट में माइलेज, दमदार इंजन के साथ जबरदस्त स्टाइल भी देते हैं।

Yamaha fascino 125: यामाहा फसीनो अपनी कंपनी के 125 सीसी सेगमेंट का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसे आकर्षक डिजाइन और जबरदस्त माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस स्कूटर के छह वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं।

इस स्कूटर में दिया गया है सिंगल सिलेंडर वाला 125 सीसी का इंजन जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।

स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। यामाहा फसीनो 125 की शुरुआती कीमत 72,030 रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 78,530 रुपये हो जाती है।

Yamaha RayZR 125: यामाहा रे जेड स्कूटर अपने स्पोर्टी लुक और स्पीड के लिए जाना जाता है। जिसे कंपनी ने छह वेरिएंट में लॉन्च किया है।

स्कूटर में 125 सीसी का स्कूटर दिया गया है जो एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह स्कूटर 8.2 पीएस पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
इस यामाहा रे जेडआर 125 की शुरुआती कीमत 73,330 रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 83,830 रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 400 रुपये के पेट्रोल में दिल्ली से केदारनाथ पहुंचा देगी ये बाइक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

TVS Jupiter 125: टीवीएस जुपिटर अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसे माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने हाल ही में इसका नया अवतार लॉन्च किया है जिसके तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे गए हैं।

इस स्कूटर में दिया गया है 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन जो 8.15 पीएस की पावर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक है।

स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 73,400 रुपये है जो टॉप मॉडल में 81,300 रुपये हो जाती है।