Car Safety Rating किसी भी कार के प्रमुख फीचर्स में से एक होती है लेकिन अक्सर लोग कार खरीदते वक्त कार को क्रैश टेस्ट में मिलने वाली सेफ्टी रेटिंग का ध्यान नहीं रखते जिसका खामियाजा अक्सर सड़क हादसों के दौरान भुगतना पड़ता है।
भारत में अच्छी सेफ्टी फीचर्स और रेटिंग वाली कारों की एक लंब रेंज मौजूद है जिसमें आज हम सबसे सस्ती उन टॉप 3 कारों के बारे में बता रहे हैं जो उन्हें Global Ncap Crash Test में 5 Star Safety Rating मिली है। इन कारों की सेफ्टी रेटिंग अलावा हम बताएंगे इन कारों की कीमत, फीचर्स, इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल ।
Tata Punch
इस लिस्ट में पहला नाम टाटा पंच का है जो सबसे कम कीमत वाली सब 4 मीटर एसयूवी है। इस एसयूवी को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
Tata Punch Safety Features
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के अलावा टाटा मोटर्स ने इस एसयूवी में फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू मिरर और आईएसओ फिक्स एंकर्स को दिया गया है।
Tata Punch Price
टाटा पंच की शुरुआती कीमत 5.93 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ये कीमत टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
Tata Altroz
टाटा अल्ट्रोज देश की दूसरी सबसे कम कीमत वाली कार है जो कि एक हैचबैक है। इस कार को ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। कंपनी ने इसके 7 ट्रिम्स को मार्केट में उतारा है।
Tata Altroz Safety
इस हैचबैक के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, ऑटो पार्क लॉक और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स को दिया है।
Tata Altroz Price
टाटा अल्ट्रोज की कीमत के बारे में बात करें तो ये कार 6.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ आती है और टॉप वेरिएंट में इसकी कीमत 10.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
Tata Nexon
टाटा नेक्सन इस लिस्ट की तीसरी कार है जो कि एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इस एसयूवी को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है। कंपनी ने इसके 8 ट्रिम्स के अलावा डार्क, काजीरंगा और जेट एडिशन भी मार्केट में उतारे हैं।
Tata Nexon Safety
टाटा नेक्सन में दिए गए सेफ्टी फीचर्स में डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Tata Nexon Price
टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 7.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। टॉप मॉडल में जाने पर इस एसयूवी की कीमत 14.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जातीहै।