कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है जिसकी वजह है इन एसयूवी का कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स और डिजाइन वाला होना। लोगों की इस पसंद को देखते हुए का निर्माता कंपनियों ने अपनी मिड साइज एसयूवी इस सेगमेंट में उतार दी हैं।

अगर आप भी एक कम बजट में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की तलाश कर रहे हैं तो यहां जानें टॉप 3 मिड साइज एसयूवी की पूरी डिटेल जो कम बजट में आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं।

Renault Kiger: रेनॉल्ट काइगर एक आकर्षक डिजाइन और फीचर्स वाली एसयूवी है जो इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे सस्ती कारों में से एक है जिसे कंपनी ने पांच ट्रिम्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।

कार के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 999 सीसी का 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये रेनॉल्ट काइगर एसयूवी 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

रेनॉल्ट काइगर को कंपनी ने 5.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 10.39 लाख रुपये हो जाती है।

Nissan Magnite: निसान मैग्नाइट अपनी कंपनी की सबसे सस्ती सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे कंपनी ने छह ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है।
इस एसयूवी में 999 सीसी का नैचुरली एस्पिरेटेड 1 लीटर इंजन दिया गया है। यह इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये निसान मैग्नाइट 20.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

(ये भी पढ़ेंMahindra Thar Finance Plan: खरीदना चाहते हैं प्रीमियम ऑफ रोड एसयूवी, तो यहां जानें महिंद्रा थार खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान)

Hyundai Venue: हुंडई वेन्यू इस लिस्ट में तीसरी सस्ती सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे इसके डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इसके आठ ट्रिम्स मार्केट में उतारे हैं।

(ये भी पढ़ेंHyundai i10 खरीदना चाहते हैं तो खर्च करें 6 नहीं बस 2 लाख, पढ़ें ऑफर के साथ इस हैचबैक की पूरी डिटेल)

इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1493 सीसी का इंजन दिया गया है जो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है और यह इंजन 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

माइलेज को लेकर हुंडई का दावा है कि ये एसयूवी 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

हुंडई वेन्यू को कंपनी ने 6.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 11.87 लाख रुपये हो जाती है।