भारत के ऑटो सेक्टर में कार हो या बाइक सबसे ज्यादा बिक्री ज्यादा माइलेज और कम कीमत वाले वाहनों की ही होती है। जिसमें 100 किलोमीटर की माइलेज देने वाली बाइक मौजूद हैं तो 28 किलोमीटर की माइलेज देने वाली कार भी हैं।

अगर आप भी कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे उन टॉप 3 कारों के बारे में जो कम बजट में आकर देती हैं 28 किलोमीटर तक की माइलेज के साथ प्रीमियम फीचर्स।

इस लिस्ट में हमारे पास है टाटा से लेकर मारुति तक की कार हैं और ये तीनों ही कार हैचबैक सेगमेंट की हैं। इसके अलावा इन तीनों कारों को 6 लाख के शुरुआती बजट के साथ खरीदा जा सकता है।

Maruti Swift VDI: मारुति की ये कार हैचबैक सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश कारों में से एक है। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें हम इसके डीजल वेरिएंट की बात कर रहे हैं। कंपनी ने इसमें 1248 सीसी का इंजन दिया है जो 74 बीएचपी की पावर के साथ 190 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दवा है कि ये कार एक लीटर डीजल में 28.4 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। लेकिन इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो वो 22 किलोमीटर तक की माइलेज देती है।  कार की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है।

Tata Tiago: टाटा मोटर्स की ये टियागो एक प्रीमियम हैचबैक कार है जिसमें कंपनी ने 1047 सीसी का डीजल इंजन दिया है। ये इंजन 69 बीएचपी की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। कार में मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

कार की माइलेज को लेकर दावा है कि यह कार एक लीटर डीजल की खपत पर 27.28 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस कार के पेट्रोल वर्जन को लेकर दावा है कि वो 24 किलोमीटर तक की माइलेज देता है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है।

Tata Tigor: टाटा मोटर्स की दूसरी प्रीमियम कार है टिगॉर, कंपनी ने इसको 6 वेरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें 3 सिलेंडर वाला 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

कंपनी ने 5 स्पीड वाला मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इसमें एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया है। इस कार की माइलेज की बात करें तो इसके डीजल  वेरिएंट को लेकर दावा है कि ये कार 27 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। जबकि इसके पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो उसकी माइलेज को लेकर 24 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया गया है। कार की शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये है।