ऑटो सेक्टर में वाहन निर्माता कंपनियों ने जनवरी में अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं जो कार सेगमेंट के हैचबैक, सेडान और एसयूवी सहित तमाम कैटेगरी की कारों की बिक्री को बताते हैं।

जिसमें आज हम आपको बता रहे हैं इस जनवरी महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 3 सेडान कारों की डिटेल जिन्हें लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है।

अगर आप भी एक सेडान खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें जनवरी 2022 की बेस्ट सेलिंग सेडान कारों की कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल।

Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी डिजायर जनवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार बनी है जिसकी 14,967 यूनिट को कंपनी ने एक महीने में बेचा है।

मारुति डिजायर में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, जैसे फीचर्स दिए हैं।

कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये डिजायर 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Honda Amaze: होंडा अमेज दूसरी सेडान है जिसे जनवरी में सबसे ज्यादा पसंद किया है जिसके चलते कंपनी ने इसकी 5,395 यूनिट को बेचा है।

होंडा अमेज में कंपनी ने 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए हैं।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

माइलेज को लेकर होंडा का दावा है कि ये कार 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस कार की शुरुआती कीमत 6.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

Honda City: होंडा सिटी इस लिस्ट की तीसरी सेडान है जिसे सबसे ज्यादा खरीदा गया है जिसमें कंपनी ने जनवरी 2022 में इसकी 3,950 यूनिट को बेचा है।

होंडा सिटी एक प्रीमियम सेडान है जिसमें कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेब लिंक सपोर्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, रिमोट कंट्रोल कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

होंडा सिटी की माइलेज को लेकर कंपनी की दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 11.23 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।