टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने जुलाई 2022 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, ओकिनावा, टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों ने इस महीने में काफी अच्छी बढ़त हासिल की है।

अगर आप एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले  यहां जान लीजिए जुलाई 2022 में देश के बेस्ट सेलिंग टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंप्लीट सेल्स रिपोर्ट ताकि आप अपने लिए एक अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकें।  

Okinawa Praise Pro

ओकिनावा प्रेज प्रो अपनी कंपनी के साथ साथ जुलाई महीने में भारत का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है। कंपनी ने जुलाई महीने में इस स्कूटर की 10,041 यूनिट को बेचा है जबकि पिछले साल जुलाई 2021 में कंपनी इस स्कूटर की महज 2,580 यूनिट को ही बेच सकी थी।

ओकिनावा प्रेज को की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 170 किलोमीटर की रेंज देता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 87,593 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

TVS iQube

टीवीएस आइक्यूब अपनी कंपनी का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अब जुलाई महीने में देश के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाला दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है।  टीवीएस मोटर्स ने जुलाई महीने में इस आईक्यूब की 6,304 यूनिट को बेचा है जिसके चलते ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लंबी छलांग लगाते हुए टॉप 3 में जगह बना सका है।

टीवीएस आईक्यूब की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 75 किलोमीटर की रेंज देता है। इस स्कूटर की शुरुआत कीमत 1.12 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.20 लाख रुपये हो जाती है।

Bajaj Chetak

बजाज चेतक बजाज ऑटो का एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसने जुलाई महीने में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी ने जुलाई 2022 में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 3,002 यूनिट को बेचा है। इस बिक्री के चलते टॉप 5 से बाहर रहने वाला ये स्कूटर टॉप 3 में जगह बनाकर तीसरे नंबर पर काबिज होने में सफल रहा है।

बजाज चेतक की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 95 किलोमीटर की रेंज (ईको मोड) देता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,34,814 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
 

जुलाई महीने में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले इन टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद चौथे और पांचवें नंबर की बात करें तो चौथे नंबर पर एथर एनर्जी का एथर 450 स्कूटर है जिसकी 2,714 यूनिट को कंपनी ने जुलाई में बेचा है। इसके बाद पांचवें नंबर पर ओकिनावा का रिज प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी 1,302 यूनिट को कंपनी ने जुलाई 2022 में बेचा है।