देश के कार सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों ने जून 2022 में अपनी कारों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं जिसमें मुताबिक मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स की कारों को जून महीने में ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। अगर आप भी एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए जून 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 3 कारों की बिक्री के साथ उनकी पूरी डिटेल।

Maruti WagonR: मारुति वैगनआर हैचबैक सेगमेंट के साथ साथ अपनी कंपनी की भी बेस्ट सेलिंग का है जो जून महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पहले पायदान पर स्थापित हो गई है।

कंपनी ने जून 2022 में इस कार की 19,190 यूनि को सेल किया है जबकि जून 2021 में कंपनी ने इस कार की 19, 447 यूनि को बेचा था। इस 1 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी ये कार देश की बेस्ट सेलिंग कार बन गई है।

Maruti Suzuki Swift: मारुति सुजुकी स्विफ्ट को एक स्पोर्टी डिजाइन वाली प्रीमियम हैचबैक कार है जो अपने डिजाइन, माइलेज फीचर्स और कीमत के लिए पसंद की जाती है। ये कार जून 2022 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी कार बन गई है।

कंपनी ने जून 2022 में इस मारुति स्विफ्ट की 16,213 यूनिट को बेचा है जबकि जून 2021 में कंपनी ने इस कार की 17,727 यूनिट को बेचा था। बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी ये कार देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बन गई है।

Maruti Suzuki Baleno: मारुति सुजुकी बलेनो एक पॉपुलर हैचबैक कार है जिसे कंपनी ने हाल ही में नए अवतार के साथ लॉन्च किया है।
मारुति सुजुकी ने जून 2022 में इस बलेनो कार की 16,103 यूनिट को बेचा है जबकि जून 2021 में कंपनी इस हैचबैक की 14,701 यूनिट को ही बेच सकी थी।

नया अपडेट वर्जन लॉन्च करने के बाद इस एक साल के दौरान कंपनी ने इस कार की बिक्री में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है जिसके चलते ये कार देश की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार बन गई है।