देश के ऑटो सेक्टर में सभी कार निर्माता कंपनियों ने फरवरी 2022 में अपनी कारों की बिक्री से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं अगर आप भी एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जान सकते हैं फरवरी महीने में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टॉप 3 कारों की पूर डिटेल।
इन टॉप 3 कारों की जानकारी में हम बताएंगे इनकी बिक्री से जुड़ें आंकड़ों के साथ इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल ताकि आपको इस जानकारी के लिए कहीं और न जाना पड़े।
Maruti Swift: लिस्ट की पहली कार है मारुति स्विफ्ट अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक होने के साथ ही देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार बन गई है।
मारुति स्विफ्ट की 19,202 यूनिट को कंपनी ने फरवरी 2022 में बेचा है जबकि 2021 में ये बिक्री 20,264 थी लेकिन बिक्री घटने के बाद भी ये कार पहले पायदान पर काबिज है। मारुति स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 5.90 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 8.77 लाख रुपये हो जाती है।
Maruti Dzire: लिस्ट की दूसरी कार है मारुति डिजायर जो एक सेडान कार है जो देश के मध्यवर्ग के बीच खासी पसंद की जाती है अपने बूट स्पेस और केबिन स्पेस के चलते।
मारुति सुजुकी ने फरवरी 2022 में इस मारुति डिजायर की 17,438 यूनिट को सेल किया है जबकि फरवरी 2021 में इस कार की 11,901 यूनिट कंपनी ने बेची थी जिसमें इन 12 महीनों के दौरान 46.52 प्रतिशत की बढ़त हासिल हुए है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
मारुति डिजायर की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.13 लाख रुपये हो जाती है लेकिन और रोड होने पर ये कीमत और बढ़ जाती है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)
Maruti WagonR: इस लिस्ट की तीसरी कार है मारुति वैगनआर जो एक लंबी माइलेज वाली हैचबैक है जो कम बजट में मिलती है और ये कार अपनी माइलेज के साथ अपने बूट स्पेस के लिए भी पसंद की जाती है।
मारुति सुजुकी ने फरवरी 2022 में इस कार की 14,669 यूनिट को बेचा है जबकि फरवरी 2021 में कंपनी ने इस कार की 18,728 यूनिट को बेचा था।
मारुति वैगनआर को कंपनी ने 5.39 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 7.10 लाख रुपये हो जाती है।