देश के ऑटो सेक्टर में वाहन निर्माता कंपनियों ने फरवरी महीने में अपने वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी करना शुरू कर दिया है जिसमें इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनियां भी शामिल हैं।

फरवरी 2022 में इलेक्ट्रिक टू व्हीलरों की की कुल 54,557 यूनिट की बिक्री हुई है जिसमें से हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की संख्या 32,416 रही है।

अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं उन टॉप 3 कंपनियों की पूरी डिटेल जो रही हैं फरवरी 2022 की बेस्ट सेलिंग कंपनियां ताकि आप अपने लिए अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकें।

Hero Electric: हीरो इलेक्ट्रिक देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी है जो फरवरी 2022 में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बेचने के बाद नंबर एक पायदान पर आ गई है।

हीरो इलेक्ट्रिक ने फरवरी 2022 में अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की रेंज में से 7,356 यूनिट की सेल की है जबकि कंपनी ने फरवरी 2021 में अपने 2,194 यूनिट को ही सेल किया था।

हीरो इलेक्ट्रिक के कुछ स्कूटर ऐसे हैं जिनकी डिमांड मार्केट में काफी है जिसमें हीरो ऑप्टिमा, हीरो इलेक्ट्रिक फोटॉन, हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स, हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश, जैसे मॉडल शामिल हैं।

(ये भी पढ़ेंमात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)

Okinawa: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ने बहुत कम समय में भारतीय मार्केट में मजबूत पकड़ बना ली है। ओकिनावा ने फरवरी 2022 में अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की 5,923 यूनिट को सेल किया है जबकि कंपनी फरवरी 2021 में अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की 1,067 यूनिट ही सेल कर पाई थी।

(ये भी पढ़ेंस्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)

ओकिनावा के बेस्ट सेलिंग स्कूटर की बात करें तो इसमें ओकिनावा प्रेज प्रो, ओकिनावा आई प्रेज प्लस, ओकिनावा डुअल, ओकिनावा रिज, ओकिनावा आर 30 और ओकिनावा लाइट जैसे स्कूटर शामिल हैं।

Ampere: एमपियर व्हीकल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जिसने सबसे ज्यादा अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को बेचा है एमपियर ने फरवरी 2022 में 4,303 यूनिट को सेल किया है जबकि कंपनी फरवरी 2021 में अपनी सिर्फ 806 यूनिट को ही सेल कर सकी थी।

एमपियर के बेस्ट सेलिंग स्कूटर की बात की जाए तो इसमें एमपियर मैग्नस, एम्पीयर रियो, एमपियर जील, एमपियर रियो लाइट जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में आते हैं।