टू व्हीलर सेक्टर के स्कूटर सेगमेंट में माइलेज वाले स्कूटर से लेकर प्रीमियम फीचर्स और स्टाइल वाले स्कूटर की लंबी रेज मौजूद है जिसमें आज हम बात कर रहे हैं 125 सीसी सेगमेंट के उन टॉप 3 स्कूटर के बारे में जो दमदार माइलेज के साथ डिजाइन में भी प्रीमियम हैं।

यहां बताए जा रहे इन टॉप 3 स्कूटर में हम आपको बताएंगे इन तीनों की कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल ताकि आप अपने लिए सही विकल्प चुक सकें।

Yamaha Fascino 125: यामाहा फसीनो 125 एक स्टाइलिश और लंबी माइलेज वाला स्कूटर है जिसे कंपनी ने पांच वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।

इस स्कूटर में दिया गया है 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन जो 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

माइलेज को लेकर यामाहा का दावा है कि ये स्कूटर 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
यामाहा फसीनो की शुरुआती कीमत 72,500 रुपये है जो टॉप वेरिएंट में 81,330 रुपये तक हो जाती है।

TVS Jupiter: टीवीएस जुपिटर 125 अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसे कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इस स्कटूर में दिया गया है सिंगल सिलेंडर वाला 124.8 सीसी का इंजन जो 8.3 पीएस की पावर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

(ये भी पढ़ेंआधी कीमत में पूरे साल की वारंटी के साथ घर ले जाएं Bajaj CT100, मिलेगी 89 kmpl की धांसू माइलेज)

ब्रेकिंग सिस्टम में इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये जुपिटर 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है। टीवीएस जुपिटर 125 की शुरुआती कीमत 75,625 रुपये है जो इसके टॉप मॉडल में 82,575 रुपये तक हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंABS वाली ये टॉप 3 बाइक देती हैं कम कीमत में जबरदस्त स्टाइल के साथ 84 kmpl तक की दमदार माइलेज, पढ़ें डिटेल)

Honda Activa 125: होंडा एक्टिवा 125 अपनी कंपनी के साथ साथ देश का भी सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है जिसे कंपनी ने पांच वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।

इसमें दिया गया है 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन जो 8.29 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है। इसकी शुरुआती कीमत 74,157 रुपये है जो टॉप वेरिएंट में 82,280 रुपये हो जाती है।