भारत में कार खरीदते वक्त सबसे ज्यादा जिस फीचर पर ध्यान दिया जाता है वो है कार की माइलेज और इन माइलेज वाली कारों का सबसे बड़ा उपभोक्ता होता है देश का मध्यवर्ग।
अगर आप भी कम बजट में एक लंबी माइलेज वाली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं उन टॉप 3 कारों की पूरी डिटेल जो पेट्रोल के साथ सीएनजी पर भी सबसे ज्यादा माइलेज का दावा करती हैं।
इन टॉप 3 कारों में हम आपको उनकी कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल बताने जा रहे हैं ताकि आप अपने लिए एक बेहतर विकल्प खरीद सकें।
Maruti Celerio: मारुति सेलेरियो इस लिस्ट में पहले नंबर पर है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों तरह के फ्यूल पर सबसे ज्यादा माइलेज देने का दावा करती है।
मारुति सेलेरियो में 999 सीसी का 1 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
मारुति सेलेरियो की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और सीएनजी वेरिएंट पर यह कार 35.6 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।
मारुति सेलेरियो को कंपनी ने 5.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 6.94 लाख रुपये हो जाती है।
Maruti WagonR: मारुति वैगनआर इस लिस्ट की दूसरी कार है जो सबसे ज्यादा माइलेज देने का दावा करती है। कंपनी ने इस कार के चार ट्रिम्स मार्केट में उतारे हैं।
मारुति वैगनआर में 1197 सीसी का 1 लीटर इंजन दिया गया है जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसका दूसरा इंजन 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये मारुति वैगनआर पेट्रोल पर 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है और सीएनजी पर 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
मारुति वैगनआर को कंपनी ने 5.39 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में 7.10 लाख रुपये तक हो जाती है।
(यह भी पढ़ें– Volkswagen Polo Trendline Finance Plan: 73 हजार देकर खरीदें ये प्रीमियम हैचबैक, जानें फाइनेंस प्लान के साथ कार के फीचर्स की डिटेल)
Maruti Alto 800: इस लिस्ट में तीसरी कार है मारुति अल्टो 800 जो अपनी कंपनी के साथ साथ इस देश की सबसे सस्ती कार है जो अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने का दावा भी करती है।
(यह भी पढ़ें– Volvo XC40 जल्द होगी लॉन्च, देगी Mercedes Benz EQC और Audi e tron को टक्कर, पढ़ें रेंज से फीचर्स तक पूरी डिटेल)
मारुति ऑल्टो में कंपनी ने 796 सीसी का 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
मारुति अल्टो 800 की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
मारुति ऑल्टो को कंपनी ने 3.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 4.95 लाख रुपये हो जाती है।