देश के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट मेँ एक और नई कार एंट्री लेने जा रही है जिसे वाहन निर्माता वोल्वो लॉन्च करने वाली है और इस इलेक्ट्रिक कार को Volvo XC40 नाम दिया गया है।
कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को वर्ष 2021 में ही भारत में लॉन्च करना चाहती थी लेकिन जिसमें जून 2021 में इसकी बुकिंग और 2021 में इसकी डिलिवरी का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन सेमिकंडक्टर चिप के चल रहे संकट के चलते ये लॉन्च नही हुआ था।
जिसके बाद कंपनी ने इस वोल्वो एक्ससी 40 के लॉन्च को वर्ष 2022 के लिए आगे बढ़ा दिया था। जिसके बाद कंपनी ने इस कार को वोल्वो इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है जिसके मुताबिक कंपनी इस कार को आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च करने वाली है।
Volvo XC40 Battery and Power: वोल्वो एक्ससी 40 में कंपनी ने 78 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 204 एचपी का मोटर दिया गया है। यह मोटर 408 एचपी की पावर और 660 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस बैटरी पैक को 11 kW AC और 150 kW DC के जरिए चार्ज किया जा सकता है जिसमें डीसी चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक महज 40 मिनट में इस बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा।
(यह भी पढ़ें– Mahindra Scorpio फाइनेंस प्लान के साथ आधी से कम कीमत में यहां मिलेगी, पढ़ें ऑफर और SUV की पूरी डिटेल)
Volvo XC40 Driving Range: वोल्वो एक्ससी40 की ड्राइविंग रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये कार 418 किलोमीटर की दूरी तय करती है और ये दावा यूरोपियन डब्ल्यूएलटीपी टेस्ट साइकिल के आधार पर किया जा रहा है।
(यह भी पढ़ें– Best Low Budget MPV: कम बजट वाली इन 7 सीटर MPV का कर सकते हैं कमर्शियल इस्तेमाल, होगी मोटी कमाई)
Volvo XC40 Features: फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें पैनोरमिक सनरूफ, टेलगेट में हैंड्स फ्री फंक्शन, टू जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, 19 इंच के अलॉय व्हील, लेदर अपहोल्स्ट्री, एलईडी हैडलाइट्स एंड टेल लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Volvo XC40 Safety Features: वोल्वो एक्ससी40 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है जिसमें 7 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, 360 डिग्री व्यू कैमरा, लेन कीप असिस्ट, रोड साइन रिकॉग्नाइजेशन, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटो पार्किंग, टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Volvo XC40 Price: भारत में वोल्वो XC40 को कंपनी 75 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च कर सकती है। लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी, ऑडी ई-ट्रॉन, जगुआर आई पेस जैसी कारों के साथ होना तय है।