सेडान कार सेगमेंट कार सेक्टर का एक प्रीमियम सेगमेंट है जिसमें हमें मिड रेंज से लेकर हाई रेंज तक की प्रीमियम सेडान कार मिल जाती हैं और ये सेडान कार अपनी कीमत, माइलेज, फीचर्स, केबिन स्पेस और डिजाइन के लिए पसंद की जाती हैं।
अगर आप भी एक अच्छी सेडान कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं इस सेगमेंट की उन टॉप 3 कारों की पूरी डिटेल जो पेट्रोल के अलावा सीएनजी पर भी देती हैं दमदार माइलेज।
Maruti Dzire CNG: मारुति डिजायर सीएनजी एक कम बजट में आने वाली सेडान कार है जो अपने डिजाइन, केबिन स्पेस और माइलेज के लिए पंसद की जाती है।
इस सेडान में 1197 सीसी का 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
कार की माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी का दावा है कि ये डिजायर पेट्रोल पर 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज सीएनजी पर बढ़कर 31.12 किलोमीटर हो जाती है। मारुति डिजायर सीएनजी की की शुरुआती कीमत 8,23,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 9,21,984 रुपये हो जाती है।
Hyundai Aura CNG: हुंडई ऑरा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की गिनती में आती है और इस सेडान कार को कंपनी ने पांच ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है।
हुंडई ऑरा सीएनजी में 1197 सीसी का 1,2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
हुंडई ऑरा सीएनजी की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सेडान सीएनजी पर 28.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। हुंडई ऑरा सीएनजी की शुरुआती कीमत 7,87,600 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 8,91,791 रुपये हो जाती है।
Tata Tigor CNG: टाटा टिगोर सीएनजी अपने सेगमेंट की पॉपुलर और सबसे सुरक्षित कारों में से एक है जिसे इसकी कीमत और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।
टाटा मोटर्स ने इस सेडान में 1199 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
टाटा टिगोर सीएनजी की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है ये कार 26.49 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। टाटा टिगोर सीएनजी की शुरुआती कीमत 7,84,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 8,79,840 रुपये हो जाती है।