देश में मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनियां बाइकों के इंजन को और किफायती बनाने में काम कर रही हैं। जिससे की उनका माइलेज भी बढ़ रहा है और साथ ही वह प्रदूषण भी कम हो रहा है। भारत में एक अप्रैल 2017 से बीएस-4 नियम लागू होने वाला है। इसको देखते हुए सभी कंपनियां इसको ध्यान में रखकर ही बाइक बना रही हैं। ऐसे में हम आपको आज बताएंगे कि कम कीमत के साथ साथ कितना है इनका माइलेज। सबसे पहले हम बात करेंगे टीवीएस की स्टार सिटी के बारे में इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 43 हजार रुपए है। इसमें 109.7 सीसी का इंजन लगा है जो 8.2 बीएचपी की ताकत देता है। यह 86 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

महिंद्रा सेंच्यूरो : स्पोर्टी लुक वाली महिंद्रा सेंच्यूरो की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 45 हजार रुपए है। इसमें 110 सीसी का इंजन लगा है जो 8.5 बीएचपी की ताकत देता है। यह 85.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसका टॉर्क 8.5 न्यूटन मीटर का है।

होंडा ड्रीम युगा : इको टेक्नोलोजी वाली होंडा की बाइक होंडा ड्रीम युगा में 110 सीसी का इंजन लगा है जो 5.5 बीएचपी की ताकत देता है और 8.91 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसकी कीमत 45 हजार रुपए है और यह 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

बजाज डिस्कवर : बजाज डिस्कवर की बात करें तो इसमें 95 सीसी का इंजन लगा है जो 7.7 बीएचपी की ताकत देता है और 7.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। यह 91 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 44,500 रुपए से लेकर 46, 500 रुपए तक है।

हीरो स्पलेंडर प्लस: हीरो की स्पलेंडर प्लस की बात करें तो दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 47 हजार रुपए है। इसमें 97 सीसी का इंजन लगा है जो 5.5 बीएचपी की पावर देता है और 7.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। साथ ही यह 80 का माइलेज देती है।

टीवीएस स्पोर्ट: टीवीएस की स्पोर्ट की बात करें तो यह एक बहुत सस्ती बाइक है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 36 हजार रुपए से लेकर 46 हजार रुपए तक है। इसके लुक को देखें तो यह स्टार सिटी के जैसा ही है। इसमें 99 सीसी का इंजन लगा है। जो 7.8 बीएचपी की ताकत के साथ 95 किमलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।