देश के कार सेक्टर में पेट्रोल डीजल के विकल्प में अब सीएनजी कारों के साथ साथ इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है लेकिन इन इलेक्ट्रिक कारों की कीमत ज्यादा होने के चलते फिलहाल कम ही लोग इनको खरीद पा रहे हैं जिसे देखते हुए हम इलेक्ट्रिक सेगमेंट की उस कार के बारे में बता रहे हैं जो कम बजट में लंबी रेंज देती है।
हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ईवी के बारे में जिसके कंपनी ने आकर्षक डिजाइन के साथ साथ फीचर्स और रेंज के मामले में भी आकर्षक बनाया है।
टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक टाटा टिगोर के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं जिसमें पहला एक्सई, दूसरा एक्स एम और तीसरा वेरिएंट एक्स जेड प्लस है।
टाटा टिगोर की बैटरी और पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 26 kWh हाई पावर एनर्जी डेंसिटी लिथियम आयन बैटरी बैक दिया है इस बैटरी पैक के साथ कंपनी ने 55 kW (74.7 PS) क्षमता वाला परमानेंट मेगनेट सिंक्रोनस मोटर दिया गया है जो 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार स्टैंडर्ड वाल चार्जर के जरिए 8.5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है और फास्ट चार्जर के जरिए इसे इतना चार्ज होने में 60 मिनट लगते हैं।
कार की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 306 किलोमीटर की रेंज देती है और इस रेंज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें स्टैंडर्ड एसी, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जिसके साथ 4 स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एबीएस, ईबीडी, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, हिल कंट्रोल, हिल असिस्ट, स्मार्ट रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग व्हील, जैसे फीचर्स को दिया है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)
कंपनी इस कार की बैटरी पैक और मोटर पर कुछ शर्तों के साथ 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है इसके अलावा टाटा मोटर्स इस कार पर भी कुछ शर्तों के साथ 3 साल या 1,25,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।
टाटा टियागो ईवी को कंपनी ने 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 13.14 लाख रुपये हो जाती है।
लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जा रही FAME ।। सब्सिडी मिलने के बाद इस कार की कीमत काफी कम हो सकती है।