नए साल के अवसर पर देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी चुनिंदा कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है जिसमें कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज, बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य लाभ शामिल हैं।

टाटा मोटर्स का ये डिस्काउंट कंपनी की टाटा हैरियर, सफारी, टिगोर, टियागो और अल्ट्रॉज जैसी कारों पर दिया जा रहा है। कंपनी का ये डिस्काउंट ऑफर 31 जनवरी 2022 तक मान्य है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

अगर आप भी इस डिस्काउंट के साथ टाटा मोटर्स की कार खरीदना चाहते हैं तो जान लें किस कार पर कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही है।

Tata Harrier: टाटा हैरियर अपनी कंपनी की एक प्रीमियम एसयूवी है जिस पर कंपनी की तरफ से 85 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है लेकिन ये डिस्काउंट ऑफर टाटा हैरियर के 2021 मॉडल पर ही मान्य होगा।

इस डिस्काउंट में 60 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जाएगा जिसके साथ एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। लेकिन अगर आप टाटा हैरियर का 2022 मॉडल खरीदते हैं तो कंपनी उसपर 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 25 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी देगी।

Tata Safari: टाटा सफारी अपनी कंपनी की एक पॉपुलर एसयूवी है जिसपर कंपनी 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

ये डिस्काउंट टाटा सफारी के 2021 मॉडल पर ही लागू होगा जिसमें इस 60 हजार रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा।
लेकिन अगर आप टाटा सफारी का 2022 मॉडल खरीदते हैं तो कंपनी इसपर 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी देगी।

Tata Tigor: टाटा टिगोर कम बजट में आने वाली एक दमदार सेडान कार है जिसपर कंपनी 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जो इसके 2021 मॉडल पर लागू होगा।

(ये भी पढ़ेंनई कार खरीदने से पहले जान लें 19 जनवरी को लॉन्च होने वाली Tata Motors इन पॉपुलर कारों के CNG अवतार की पूरी डिटेल)

लेकिन अगर आप इस कार का 2022 मॉडल खरीदते हैं तो कंपनी इसपर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी देने वाली है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

Tata Tiago: टाटा टियागो कम बजट में लंबी माइलेज देने वाली हैचबैक है जिसपर कंपनी 30 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है जो इसके 2021 मॉडल पर लागू होगा।

इसका 2022 मॉडल खरीदने पर कंपनी 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के साथ 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी देगी।

Tata Nexon: टाटा नेक्सन एक स्टाइलिश और भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है जिसपर कंपनी 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट इसके 2021 के डीजल मॉडल पर लागू होगा जिसमें कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल किया गया है।