इलेक्ट्रिक कार भारत सहित अब पूरे विश्व में पेट्रोल और डीजल कारों के विकल्प के तौर पर न सिर्फ देखी जा रही हैं बल्कि लोगों ने बड़ी संख्या में उनको खरीदना भी शुरू कर दिया है।
लोगों की इस पसंद और इलेक्ट्रिक कारों का भविष्य देखते हुए भारत में भी कार निर्माता कंपनियों ने अपनी मौजूदा कारों के इलेक्ट्रिक वेरिएंट के साथ नई इलेक्ट्रिक कारों पर भी काम करना शुरू कर दिया है।
देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स वैसे तो अपनी टाटा टिगोर, नेक्सन, टिगोर जैसी कारों के इलेक्ट्रिक वेरिएंट उतार चुका है जो मार्केट में सफल भी हो रहे हैं मगर इस बार टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा सफारी को लेकर चर्चा में है जिसका इलेक्ट्रिक वर्जन हाल ही में टेस्टिंग ड्राइव के दौरान स्पॉट किया गया है।
टाटा सफारी का इलेक्ट्रिक वर्जन पहली बार सामने आया है जिसे राजस्थान के जोधपुर में रोड पर टेस्टिंग ड्राइव के दौरान स्पॉट किया गया है। ये टाटा सफारी इलेक्ट्रिक है इसका पता इसके पीछे लगी ग्रीन नंबर प्लेट से लगा जो सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए इस्तेमाल होती है।
टाटा सफारी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट के स्पॉट होने पर इस सेगमेंट में एक नई स्पर्धा को जन्म दिया है जिसके बाद कई दूसरी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
टाटा मोटर्स ने टाटा सफारी के इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन टेस्टिंग ड्राइव के दौरान स्पॉट होने के बाद कंपनी टाटा सफारी इलेक्ट्रिक को लेकर जल्द ही घोषणा कर सकती है।
टाटा सफारी के जिस इलेक्ट्रिक वेरिएंट को जोधपुर में स्पॉट किया गया है वो दरअसल इस एसयूवी का टॉप मॉडल एक्सजेडए प्लस है। इस वेरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर का क्रियोटेक डीजल इंजन दिया है। यह इंजन 168 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
टाटा सफारी के इलेक्ट्रिक व्हीकल के स्पॉट होने के बाद एक बात क्लियर हो चुकी है कि कंपनी इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन इसके टॉप मॉडल में ही लेकर आने वाली है।
बहरहाल टाटा मोटर्स ने अभी तक इस टाटा सफारी इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन इसके स्पॉट होने के बाद जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे दिवाली के फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है।