Tata Peregrin: पिछले कुछ सालों में टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में कई नए सेगमेंट में एंट्री की है। नेक्सॉन के साथ जहां कंपनी सब4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आई वहीं अल्ट्रोज के साथ प्रीमियम-हैचबैक सेगमेंट में एंट्री की है। फिलहाल खबर है कि टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में जल्द प्रीमियम सेडान सेगमेंट में प्रवेश करने जा रही है। इस सेगमेंट में पहले से ही मारुति सुजुकी सियाज(Ciaz), होंडा सिटी(Honda City) और हुंडई वरना(Hyundai Verna) जैसी बेहतरीन गाड़ियां मौजूद हैं।
IAB की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की इस नई सेडान का नाम Tata Peregrin होगा। जिस पर कंपनी काम करना शुरू कर चुकी है। Tata Peregrin को कोडनेम Tata X452 दिया गया है। बता दें, Tata Peregrin को कंपनी Altroz वाले प्लेटफॉर्म ALFA-ARC पर तैयार करेगी। कुछ रिपोर्ट के अनुसार कंपनी सेडान के साथ क्रेटा को टक्कर देने के लिए अपनी नई बी-सेगमेंट एसयूवी पर भी काम कर रही है। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
टाटा की नई सेडान अल्ट्रोज हैचबैक पर आधारित होगी, और इसे समान प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा। बता दें, इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी नेक्सट जेनरेशन टियागो, टिगॉर और टाटा नेक्सॉन को भी तैयार कर चुकी है। आगामी टाटा सेडान को इम्पैक्ट 2.0 डिज़ाइन लैंग्वेज पर तैयार किया जाएगा। नई सेडान के इंजन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल के साथ कंपनी नया 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी दे सकती है। बता दे, इसी पेट्रोल इंजन का प्रयोग जल्द ही Harrier एसयूवी में भी किया जाएगा।
अपकमिंग नई टाटा सेडान सीधे तौर पर (Maruti Ciaz) मारुति सुजुकी सियाज, (Hyundai Verna) हुंडई वरना और आने वाली (Honda City) सेडान को टक्कर देगी। टाटा मोटर्स ने हाल ही में समाप्त हुए ऑटो एक्सपो 2020 में एसयूवी पर पूरा फोकस किया है। इस मोटर शो में टाटा के स्टॉल पर इलेक्ट्रिक Sierra एसयूवी और हैरियर AMT वर्जन के साथ कंपनी की अपकमिंग एंट्री-लेवल एसयूवी HBX का प्रोडक्शन स्पेक भी मौजूद रहा। बता दें, यह माइक्रो-एसयूवी टाटा की एसयूवी लाइन-अप में नेक्सन के नीचे स्लॉट करेगी।