Best Electric Cars in India:  भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम और प्रदूषण के कारण ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक कारों की तरफ मुखर हो रहे हैं। यदि आप भी कम कीमत में बेहतर इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस समय बाजार में Tata से लेकर Mahindra तक की कुछ इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं, जो कम कीमत में आपको बेहतर ड्राइविंग रेंज प्रदान करती हैं, तो आइये जानते हैं उन कारों के बारे में –

Mahindra E Verito: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की शानदार इलेक्ट्रिक कार हमारी इस सूची में शामिल है। यह कार दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इस कार का कुल वजन 1265 किलोग्राम है और इसमें 172mm ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इसके साथ ही इस कार में आपको 510 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है।

इस कार की कीमत 9.12 लाख रुपये से लेकर 9.46 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने इस कार में 72V की क्षमता के इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है जो कि 41PS की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है, इसकी टॉप स्पीड 86 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Tata Tigor EV: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया है, जिसमें टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक भी शामिल है। पहले इसे फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए लांच किया गया था, लेकिन इसे अब प्राइवेट व्हीकल के तौर पर भी खरीदा जा सकता है। यह कार कुल तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत कमर्शियल बायर्स और प्राइवेट बायर्स के लिए अलग अलग है।

कमर्शियल बायर्स के लिए इसकी शुरूआती कीमत 9.44 लाख रुपये है वहीं प्राइवेट बायर्स के लिए इसकी कीमत 12.59 लाख रुपये से लेकर 13.41 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने इस कार में 21.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक और 72V 3 की क्षमता का मोटर प्रयोग किया गया है जो कि 41PS की पावर और 105Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार सिंगल चार्ज में 213 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है, इसके अलावां यह कार महज 2 घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

Tata Nexon EV: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइन अप में नई कार Nexon को पेश किया है, इस कार को सब्सक्रिप्शन बेस्ड पॉलिसी के तहत भी बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये के बीच है। इस कार को कंपनी ने Ziptron तकनीक पर तैयार किया है, इसमें 30.2kWh की क्षमता का लिथियम बैटरी का प्रयोग किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। कंपनी इस कार के साथ 8 साल की वारंटी दे रही है। इसमें जो बैटरी इस्तेमाल की गई है वो IP67 वाटर प्रूफ है। इस इलेक्ट्रिक मोटर 129PS की पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।