टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बढ़ती प्रतियोगिता को देखते हुए अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी का अपडेट वर्जन लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कार को हाई रेंज बैटरी पैक के साथ तैयार कर रही है।
लॉन्च से पहले ही इस नई टाटा नेक्सन ईवी 2022 के काफी फीचर्स की जानकारी लीक हो गई है जिसको देखते हुए माना जा रहा है कि ये कार घरेलू मार्केट में लॉन्च होने के बाद हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी को कड़ी टक्कर देने वाली है।
अगर आप भी इस नई टाटा नेक्सन ईवी 2022 के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जान लें इस एसयूवी के लीक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
New Tata Nexon EV 2022 Battery Pack and Power: मौजूदा नेक्सन ईवी 312 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है जिसमें कंपनी ने 3.3 kW AC चार्जर दिया है।
लेकिन लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नई नेक्सन ईवी 2022 में इससे दुगनी क्षमता वाला यानी 6.6 Kw AC चार्जर के साथ दिए जाने की संभावना है जिसके बाद इस कार की ड्राइविंग रेंज 312 किलोमीटर से बढ़कर 400 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगी।
इसके बैटरी पैक को अपडेट करने के अलावा कंपनी इसके चार्जिंग सिस्टम को भी अपडेट करने वाली है जिसमें वर्तमान चार्जर इस कार की बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए 10 घंटे का समय लेता है। फास्ट चार्जर अपडेट होने के बाद इस बैटरी पैक के चार्जिंग टाइम के 10 घंटे से घटकर 5 घंटे हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
(यह भी पढ़ें– Maruti Dzire LXI Finance Plan: 69 हजार देकर ले जाएं ये प्रीमियम सेडान, जानें कार के साथ फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल)
बैटरी और चार्जिंग के अलावा कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के ब्रेकिंग सिस्टम को भी अपडेट करने वाली है जिसमें कंपनी इस एसयूवी में रीजेनरेटिव मोड दे सकती है। इस मोड की खासियत है कि इसका इस्तेमाल करते हुए ड्राइवर रीजेनरेटिव ब्रेकिंग की इंटेसिटी को बहुत आराम से एडजस्ट कर सकते हैं।
(यह भी पढ़ें– Maruti से लेकर Tata तक जल्द लॉन्च होंगी ये 5 मिड साइज एसयूवी, देंगी Hyundai Creta और Kia Seltos को टक्कर)
इस रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम को इस एसयूवी में लगाने का के दो फायदे हों एक तो ब्रेकिंग सिस्टम में सुधार होगा और इस सिस्टम से बैटरी कम खर्च होगी जिससे कार की ड्राइविंग रेंज में बढ़ोतरी होगी।
बैटरी और पावर के अलावा इसके अपडेट फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस टाटा नेक्सन ईवी 2022 में मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी नए फीचर्स देने वाली है। जिसमें फ्रंट की दोनों वेंटिलेटेड सीटें, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, एयर प्यूरीफायर, कीप लेन असिस्टम, हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स को दे सकती है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा कंपनी इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम यानी ईएसपी को भी दे सकती है।
New Car Launch, New Electric Car Launch, Tata Motors, Tata Motors New Launch, Tata Motors New Electric Car
Upcoming Cars April 2022 । Tata Nexon EV 2022। Mercedes EQS EV । New Maruti Ertiga 2022 । New Maruti XL6 2022