ऑटो सेक्टर में बढ़ती इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड को देखते हुए तमाम प्रमुख कार कंपनियों ने या तो अपनी मौजूदा कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने शुरु कर दिए हैं या नए मॉडल की इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया जा रहा है।

भारत में इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण में महिंद्रा, टाटा जैसी प्रमुख कंपनियां उतर चुकी हैं जिन्होंने अपनी मौजूदा कारों के की मॉडल को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें आज हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन के बारे में।

टाटा की नेक्सॉन ईवी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में जानी जाती है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें एक्सएम, एक्सजेड और एलयूएक्स शामिल हैं।

कंपनी ने अपनी इस कार के दो वेरिएंट पर 26 हजार रुपये बढ़ा दिए हैं। लेकिन 26 हजार रुपये की भारी राशि को बढ़ाने के बाद भी ये कार भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है।

अगर आप इस कार को लेना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं इसको बजट के अंदर आसान तरीके से घर लाने का उपाय लेकिन उससे पहले जान लीजिए इस कार के फीचर्स, रेंज और स्पेसिफिकेशन के बारे में सब बातें जो आपके लिए जरूरी हो सकती हैं।  (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

टाटा की इस कार को स्मार्ट टेक्नॉलजी के साथ बनाया गया है 30.2Kwh का बैटरी पैक दिया गया है जिसके चलते ये कार मात्र 1 घंटे में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। महज 9.9 सेकेंड के समय में ये कार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 16.25 लाख रुपये हो जाती है। अब यहां जान लीजिए इस कार को बड़े आसान तरीके से बजट में घर लाने का तरीका।

कारों के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट पर मौजूद डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आप इस कार के लिए 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देते हैं तो आपको 9.8 फीसदी वार्षिक ब्याज के साथ 23,420 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी जिसकी अवधि 7 वर्ष होगी।