देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी नई कार लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार का नाम Tata HBX है और कंपनी 4 अगस्त को ये कार लॉन्च करेगी। लेकिन कंपनी ने इसके नाम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

टाटा की ये कार एक माइक्रो एसयूवी है जो एक 5 सीटर कार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार टाटा मोटर्स ही नहीं बल्कि देश की सबसे सस्ती एसयूवी बनने जा रही है। कंपनी इस कार को 5 लाख के अंदर की कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ये कार का प्रॉडक्शन फुल फ्लो में शुरू हो चुका है और जल्द ही इसको देशभर की टाटा डीलरशिप पर भेज दिया जाएगा। इस एसयूवी के लॉन्च से पहले सूत्रों ने जानकारी दी थी कि इस कार का प्रोडक्शन शुरू हो गया है और इसे डीलर्स को डिस्पैच किए जाने के लिए तैयार है.

लॉन्च से पहले सामने आई इस कार की फोटो और स्पेसिफिकेशन के मुताबिक इस माइक्रो एसयूवी को टाटा की बाकी कारों से अलग हटकर डिजाइन दिया गया है जिसमें इम्पैक्ट 2.0 डिजाइ दिया जाएगा।

टाटा एचबीएक्स के इंजन की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में 1.2 लीटर का इंजन दिया जाएगा जो 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स और 5 स्पीड वाला एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

इस कार को कंपनी 4 अगस्त को लॉन्च कर सकती है। मार्केट में आने के बाद इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस और महिन्द्रा केयूवी 100 एनएक्सटी के साथ होना तय माना जा रहा है।

सामने आई तस्वीरों के मुताबिक इस कार के फ्रंट डिजाइन को मौजूदा एसयूवी हैरियर की तर्ज पर डिजाइन किया गया है जिसमें एकदम नया ग्रिल दिया गया है। टाटा मोटर्स ने इस कार को उसी एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड प्लेटफॉर्म पर बनाया है जिसपर कंपनी ने अपनी पॉपुलर कार अल्ट्रोज को बनाया है।

(ये भी पढ़ें6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें एलईडी डीआरएल के साथ लो माउंटेड सर्कुलर फॉग लैम्प दिया गया है। इसके अलावा कार को खास बनाते हैं इसमें दिए गए स्पिलिट हैडलैम्प क्लस्टर एलईडी टेललैम्प, रूफ माउंटेड स्पॉयलर और 15 इंच का ड्युल टोन अलॉय व्हील।

टाटा एचबीएक्स के इंटीरियर की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट के साथ कनेक्ट होगा। इसके अलावा कार में एक सेमी डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है।

इस कार में फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग, के साथ ईबीडी, एबीएस के साथ माउँटेल कंट्रोल और बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही कार में कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर भी दिया जा रहा है।