Tata Motors इकलौती वाहन निर्माता कंपनी है जिसके पास सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं और इस सेगमेंट में अपनी बादशाहत को कायम रखने के लिए कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा सफारी (Tata Safari), टाटा हैरियर (Tata Harrier) और टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) के इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च करने वाली है। टाटा मोटर्स ने लॉन्च से पहले इन तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी किया है।
टाटा मोटर्स (Tata Motors) 11 जनवरी से शुरू हो रहे 2023 Auto Expo में हिस्सा ले रही है जिसमें कंपनी टाटा सफारी ईवी (Tata Safari EV), टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) और टाटा अल्ट्रोज ईवी (Tata Altroz EV) से पर्दा उठा सकती है।
Tata Altroz EV को कंपनी पहले कर चुकी है पेश
टाटा अल्ट्रोज ईवी को कंपनी 2019 में जेनेवा मोटर शो के दौरान पेश कर चुकी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तीनों कारों में सबसे पहले इसे ही लॉन्च किया जाएगा क्योंकि जेनेवा मोटर शो में पेश करने के बाद इस कार के प्रोडक्शन को शुरू करना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस इलेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन और लॉन्च दोनों को ही टाल दिया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स अल्ट्रोज ईवी में वही बैटरी पैक देने वाली है जो मौजूदा नेक्सन ईवी में दिया गया है। जिसमें कंपनी परमानेंट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ेगी जो 125 बीएचपी की पावर और 245 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।
Tata Safari EV और Tata Harrier EV कैसा होगा बैटरी पैक
टाटा सफारी ईवी और टाटा हैरियर ईवी को लेकर आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इन दोनों एसयूवी में 60 kWh और 65 kWh क्षमता वाले दो बैटरी पैक दे सकती है जिससे 450 से 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज हासिल की जा सकेगी।
Tata Motors के पास हैं इतनी इलेक्ट्रिक कार
आपको बताते चलें की टाटा मोटर्स के पास इलेक्ट्रिक कारों की सबसे बड़ी रेंज मौजूद है जिसमें टाटा टिगॉर ईवी, टाटा नेक्सन ईवी मैक्स, टाटा नेक्सन ईवी प्राइम, टाटा टियागो ईवी शामिल हैं। जिसमें टाटा सफारी ईवी , टाटा हैरियर ईवी और टाटा अल्ट्रोज ईवी का नाम जुड़ने जा रहा है।