देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच की कीमतों का खुलासा कर दिया है। टाटा मोटर्स ने इस माइक्रो एसयूवी को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें पहले वेरिएंट Pure Trim Level की शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये है।

जिसके बाद इसके इसके Adventure ट्रिम लेवल की शुरुआती कीमत 6.39 लाख रुपये, तीसरे वेरिएंट Accomplished की शुरुआती कीमत 7.29 लाख रुपये और चौथे वेरिएंट Creative की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये रखी गई है।

कंपनी इस कार की बुकिंग प्रोसेस 4 अक्टूबर से शुरू कर चुकी है जिसे 21 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर टाटा मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है।

कंपनी ने इस एसयूवी की डिलिवरी डेट की घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी की डिलीवरी दिवाली से पहले शुरू कर दी जाएगी।

टाटा मोटर्स ने टाटा पंच को दो ड्राइविंग मोड के साथ पेश किया है जिसमें पहला मोड ईको और दूसरा मोड सिटी है। Tata Punch के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें कंपनी ने अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है जिसपर कंपनी की मौजूदा हैचबैक अल्ट्रोज को बनाया गया है।

टाटा पंच में दिया गया है 1.2 लीटर क्षमता वाला 3 सिलेंडर इंजन जो कि एक नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 85 बीएचपी की अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी ट्रांसमिशन दिया गया है। टाटा पंच के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस माइक्रो एसयूवी को कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

इस कार को छोटा पैकेट बड़ा धमाका कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि इतनी कम कीमत में कंपनी ने इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्ट होता है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

इसके अलावा कार में 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, 90 डिग्री तक खुलने वाले डोर, ऑटो हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर और 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए हैं जो इस कार को स्पोर्टी लुक देते हैं।

टाटा मोटर्स ने टाटा पंच को 7 आकर्षक रंगों में लॉन्च किया है जिसमें ट्रॉपिकल मिस्ट, ऑर्कस वाइट, एटॉमिक ऑरेंज, टोरनाडो ब्लू, डायटोना ग्रे, कैलिप्सो रेड और मीटियोर ब्रोंज कलर शामिल हैं।

टाटा पंच की कीमत सामने आने के बाद इस कार का सीधा मुकाबला महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी, हुंडई वेन्यू, मारुति इग्निस जैसी कारों के साथ होना तय माना जा रहा है।