देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी सफारी का गोल्ड एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने टाटा सफारी गोल्ड एडिशन को ब्लैक और व्हाइट दो कलर थीम के साथ पेश किया गया। जिसकी शुरुआती कीमत 21.89 लाख रुपये रखी गई है।

टाटा मोटर्स ने सफारी के गोल्ड एडिशन के व्हाइट कलर थीम में प्रीमियम फ्रॉस्ट व्हाइट कलर दिया है जिसके साथ ब्लैक और व्हाइट का कॉम्बिनेशन पेश किया गया है। कार को ड्यूल टोन का बनाते हुए व्हाइट गोल्ड वेरिएंट में इसकी रूफ को ब्लैक बनाया गया है।

कंपनी ने टाटा सफारी के व्हाइट और ब्लैक गोल्ड वेरिएंट में ज्यादातर क्रॉम वाली जगहों को गोल्ड कलर दिया है। जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में गोल्ड कलर का शानदार इस्तेमाल किया गया है।

टाटा सफारी के बाहरी हिस्से में जितना भी क्रोम वर्क है उसको गोल्ड क्रोम दिया गया है जिसमें डोर हैंडल, रूफ रेल्स सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं। इसके साथ ही रियर साइड पर दी गई बैजिंग को भी गोल्ड कलर दिया गया है।

कुल मिलाकर कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा सफारी को पहले से ज्यादा आकर्षक बना दिया है। अगर आप भी टाटा सफारी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जान लें इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी लिस्ट।

टाटा मोटर्स ने इस एसयूवी के गोल्ड एडिशन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें इंजन का सिर्फ एक विकल्प दिया गया है जो 1956 सीसी का इंजन है।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

यह इंजन 2.0 लीटर क्षमता वाला डीजल इंजन है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने दिया है 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प।

(ये भी पढ़ेंMaruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर के साथ 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का फीचर दिया गया है।

साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पावर टेलगेट, जेबीएल का 9 स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम, 6 तरह से एडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर सीट, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा कार में आपको मिलते हैं। ईएसपी बेस्ड ऑफ रोड मोड्स, हिल कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम।