टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी का लॉन्ग रेंज अपडेट वर्जन 11 मई 2022 के दिन लॉन्च करने वाली है जिसे कंपनी ने टाटा नेक्सन ईवी मैक्स (Tata Nexon EV MAX) नाम दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर कंपनी का दावा है कि ये मौजूदा नेक्सन ईवी से ज्यादा लंबी रेंज देगी।

टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सन ईवी के लॉन्ग रेंज वेरिएंट को तैयार करने के लिए इस कार में काफी परिवर्तन किए हैं जिसमें से इसका बैटरी पैक, फ्लोर प्लान और बूट स्पेस में बदलाव किया गया है।

टाटा नेक्सन ईवी मैक्स के फ्लोर प्लान में बदलाव करते हुए कंपनी ने बड़ी बैटरी को सेटल किया है जिसके चलते इस इलेक्ट्रिक कार में पहले की तुलना में अब बूट स्पेस कम मिलेगा।

कंपनी ने लॉन्च रेंज टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में मौजूदा नेक्सन ईवी में मिलने वाले बैटरी पैक से ज्यादा बड़ा बैटरी पैक दिया है जो पहले से ज्यादा रेंज के साथ ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट कर सकता है।

सबसे पहले लॉन्ग रेंज टाटा नेक्सन ईवी मैक्स के बैटरी पैक की बात करें तो कंपनी ने इसमें 40 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। जबकि मौजूदा नेक्सन ईवी में कंपनी ने 30.2 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है।

इसके साथ ही कंपनी ने कार की फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 6.6 kW का एसी चार्जर दिया है जो मौजूदा नेक्सन ईवी में मिलने वाले 3.3 kW से दोगुना पावर वाला है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

लॉन्ग रेंज टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई दावा नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लॉन्ग रेंज टाटा नेक्सन से 400 से लेकर 450 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिल सकती है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

फीचर्स की बात करें तो मौजूदा नेक्सन ईवी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, सनरूफ, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर, जैसे फीचर्स को दिया गया है।

टाटा नेक्सन ईवी में मिलने वाले इन इन मौजूदा फीचर्स के अलावा कंपनी कार कनेक्टेड, जियो फेंसिंग, वॉयस कमांड जैसे फीचर्स को जोड़ सकती है।

कीमत की बात करें तो मौजूदा टाटा नेक्सन ईवी की शुरुआती कीमत 14.79 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में 17.40 लाख रुपये हो जाती है। वर्तमान कीमत और लॉन्ग रेंज वेरिएंट की ड्राइविंग रेंज और फीचर्स को देखते हुए कंपनी इसे 16.75 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।