अगर आप नई सीएनजी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले जान लीजिए टाटा मोटर्स द्वारा लॉन्च की जाने वाली सीएनजी कार की पूरी डिटेल।

भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी अपनी दो पॉपुलर कारों के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है जिसके बाद इन कारों को न सिर्फ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था बल्कि कंपनी ने इसकी वीडियो टीजर भी जारी किया थाअब कंपनी ने इन कारों को लॉन्च करने की तारीख का भी ऐलान कर दिया है जो कि 19 जनवरी 2022 है।

टाटा मोटर्स द्वारा इस बात का तो खुलासा नहीं किया गया कि 19 जनवरी को कौनसी कार लॉन्च करने वाले हैं लेकिन टीजर और स्पॉट की गई कारों की डिटेल के मुताबिक ये कंपनी की पॉपुलर हैचबैक टियागो और प्रीमियम सेडान टिगोर हैं।

देश की मेट्रो सिटी में टाटा मोटर्स की चुनिंदा डीलरशिप ने इस कारों की बुकिंग अनाधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है जिसमें 5 से लेकर 11 हजार रुपये तक का टोकन अमाउंट लिया जा रहा है।

टाटा टियागो अपनी कंपनी की पहली सीएनजी कार बनने वाली है जिसे कंपनी 19 जनवरी को लॉन्च करने वाली है लेकिन इसके बाद कंपनी अपनी कई प्रमुख कारों का सीएनजी वर्जन उतारने पर भी विचार कर रही है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

टाटा टियागो सीएनजी के डिजाइन और फीचर्स में किसी बड़े बदलाव की सूचना तो नहीं मिली है लेकिन कंपनी इसके इंजन में सीएनजी किट को लेकर कुछ बदलाव जरूर कर सकती है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

टाटा मोटर्स ने इस टाटा टियागो सीएनजी की माइलेज को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सीएनजी कार 30 से लेकर 33 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज दे सकती है।

इस कार के इंजन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.1 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे सकती है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

19 जनवरी को लॉन्च होने के बाद टाटा टियागो सीएनजी का सीधा मुकाबला मारुति वैगनआर, मारुति ऑल्टो, हुंडई सैंट्रो और हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस जैसी कारों के सीएनजी वेरिएंट से होना तय माना जा रहा है।