टाटा मोटर्स बहुत जल्द अपनी चार इलेक्ट्रिक कार भारतीय घरेलू मार्केट में लॉन्च करने वाली है जिसमें से एक इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी Curvv के बारे में कंपनी डिटेल जारी कर चुकी है।
टाटा मोटर्स भारत में 2026 तक इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी 10 नई कारों को लॉन्च करने वाली है जिसमें से 3 या चार इलेक्ट्रिक कारों को कंपनी अगल दो साल में लॉन्च कर देगी।
इसके अलावा टाटा मोटर्स 2023 तक अपनी 2 नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है जिन्हें आईसीई मॉडल पर तैयार किया किया गया है।
अगर आप भी टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जान लें अगले 2 सालों में लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कारों की संभावित डिटेल।
Tata Nexon EV Long Range: टाटा मोटर्स अपनी मौजूदा इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी के लॉन्ग रेंज वेरिएंट पर तेजी से काम कर रही है जो लॉन्च के लिए तैयार हो चुकी है।
लॉन्ग रेंज टाटा नेक्सन ईवी में कंपनी 40 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दे सकती है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगा। मौजूदा नेक्सन ईवी में कंपनी ने 30.2 kWH क्षमता वाला बैटरी पैक दिया है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 312 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।
साथ ही कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कुछ कॉस्मेटिक और बूट स्पेस में बदलाव कर सकती है जिसकी वजह है इस एसयूवी में मिलने वाला नया और बड़ा बैटरी पैक।
(ये भी पढ़ें– मात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)
Tata Altroz EV: टाटा अल्ट्रोज ईवी को कंपनी 2020 के ऑटो एक्सपो में डिस्प्ले कर चुकी है जिसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा अल्ट्रोज ईवी में 30.2 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जा सकता है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 300 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगा।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
Tata Punch EV: टाटा पंच इस देश की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी है जिसको कंपनी सीएनजी और इलेक्ट्रिक दोनों वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है।
कंपनी टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन 2023 में लॉन्च कर सकती है लेकिन उससे पहले कंपनी इसका टीजर या डिटेल्स को जारी कर सकती है।
इस माइक्रो एसयूवी में 25 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया जा सकता है जो 250 से 300 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। इसके अलावा कंपनी टाटा पंच इलेक्ट्रिक में जिपट्रोन तकनीक का प्रयोग कर सकती है जिस तरह नेक्सन ईवी में इस्तेमाल किया गया है।
Tata Curvv EV: टाटा मोटर्स अपनी इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठा चुकी है जिसको कंपनी 2024 में पेश कर सकती है। इलेक्ट्रिक वर्जन के अलावा कंपनी इस एसयूवी का पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वेरिएंट भी मार्केट में उतार सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्स1 प्लेटफॉर्म पर तैयार करने वाली है।