देश में तेजी से बढ़ती ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कारों की डिमांड को देखते हुए टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज का ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है टाटा मोटर्स द्वारा लॉन्च किए गए टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक में कंपनी ने डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है।
कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार की डिलीवरी 15 मार्च 2022 के आसपास शुरू कर दी जाएगी लेकिन कंपनी ने उससे पहले इस कार की प्री बुकिंग को शुरू कर दिया है।
जो ग्राहक इस डुअल क्लच ऑटोमैटिक टाटा अल्ट्रोज को खरीदना चाहते हैं वो टाटा मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।
कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक की प्री बुकिंग के लिए 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट निर्धारित किया है। इस कार को आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर भी बुक कर सकते हैं।
टाटा मोटर्स इन डुअल क्लच वाली ऑटोमैटिक अल्ट्रोज को उसी कीमत पर लॉन्च करेगी या इसकी कीमत मौजूदा कार से अलग होंगी इसकी घोषणा कंपनी ने अभी तक नहीं की है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर सर्विस के उपाध्यक्ष राजन अंबा ने टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक के लॉन्च पर कहा कि अपनी सक्सेस को आगे बढ़ाते हुए हमने इस लाइन अप में टाटा अल्ट्रोज डीसीए के रूप में एक विश्व स्तर पर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेश करके कस्टमर्स को खुश करना चाहते हैं और हमें इस बात का यकीन है कि ये अल्ट्रोज डुअल क्लच ऑटोमैटिक गोल्ड स्टैंडर्ड को स्थापित करेगा और हमारे नए बनने वाले ग्राहकों को भी पसंद आएगा।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
टाटा मोटर्स ने डुअल क्लच ऑटोमैटिक अल्ट्रोज को एक नए कलर ऑप्शन के साथ भी पेश किया है जो न्यू ओपेरा ब्लू कलर होगा इसके साथ ही कंपनी जल्द ही इसका डार्क एडिशन भी पेश करेगी।
(ये भी पढ़ें– मात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)
बात करें टाटा अल्ट्रोज डुअल क्लच ऑटोमैटिक के बारे में तो कंपनी ने इसे 1.2 सेवोट्रोन पेट्रोल इंजन के साथ दिया है लेकिन डुअल क्लच ऑटोमैटिक का ये फीचर्स अल्ट्रोज के एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड प्लस वेरिएंट के साथ ही दिया जाएगा।
टाटा अल्ट्रोज के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल, कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स को दिया है।
कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, आईएसओ फिक्स चाइल सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर, जैसे फीचर्स को दिया है।