देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार टियागो पर एक आकर्षक फाइनेंस और डिस्काउंट ऑफर शुरू किया है।

कंपनी इस कार पर 35 हजार रुपये तक का बंपर डिस्काउंट और 3,555 रुपये मंथली ईएमआई का ऑफर दे रही है। टाटा मोटर्स का ये ऑफर फिलहाल अगस्त तक ही मान्य है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए इसको आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

तो सबसे पहले आप जान लीजिए इस कार पर मिलने वाले डिस्काउंट की पूरी डिटेल। कंपनी इस कार पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।

इसके अलावा अगर कोई कोरोना वॉरियर इस कार को खरीदते हैं तो उनको 3 हजार रुपये का अतिरिक्त लाभ भी दिया जाएगा। टाटा मोटर्स की तरफ से दिया जा रहा है डिस्काउंट और फाइनेंस ऑफर टियागो के एनआरजी मॉडल को छोड़कर इस कार के सभी 10 वेरिएंट पर लागू होगा।

टाटा टियागो के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर क्षमता वाला 1199 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 86 पीएस की अधिकतम पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

टाटा मोटर्स का इस टियागो हैचबैक कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 23 से लेकर 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)  

फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में कंपनी ने 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टाटा टियागो के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


इस कार की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 6.95 लाख रुपये हो जाती है। लेकिन यही 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत आरटीओ की फीस 26,646 रुपये और इंश्योरेंस के 32,672 रुपये देने के बाद ओन रोड होने पर इसके बेस मॉडल की कीमत 5,52,869 रुपये हो जाती है।