देश में कोरोना के चलते डाउन हुए ऑटोमोबाइल सेक्टर को फिर से आगे बढ़ने के कार निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों को नए व आकर्षक ऑफर दे रही हैं जिसमें कम डाउन पेमेंट, ज्यादा डिस्काउंट और दूसरे प्रस्ताव शामिल हैं।

अगर आप भी एक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कम बजट के अंदर आप टाटा की सबसे पसंद की जाने वाली कारों में से एक टाटा टियागो को मात्र 3555 रुपये की मंथली ईएमआई पर घर ला सकते हैं।

टाटा की तरफ से मिल रहे ऑफ के बारे में जानने से पहले जान लीजिए इस कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी हर बात जो आपको कार लेने से पहले पता होनी चाहिए।

TATA Tiago टाटा की कार रेंज में हैचबैक सेगमेंट की कार है जिसमें 3 सिलेंडर वाला 1.2 लीटर इंजन दिया गया है। ये इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है।

टाटा की ये कार 5 स्पीड गियरबॉक्स में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। गाड़ी में 15 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं तो तकनीक को ध्यान में रखते हुए इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

कार को एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का प्रीमियम फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा क्लाइमेट कंट्रोल, और मनोरंजन के लिए 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम भी दिया गया है।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एबीएस, फ्रंट सीटों पर एयर बैग, स्पीड अलार्म, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। वैसे सेफ्टी के मामले में टाटा की कारें काफी अच्छी मानी जाती हैं और इसी भरोसे को बरकरार रखती है ये टाटा टियागो जिसको मिली है NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग।

(ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स अपने मौजूदा ग्राहकों के अलावा नए ग्राहकों को अपनी हैचबैक सेगमेंट की टाटा टियागो पर एक अच्छा ऑफर दे रही है। जिसमें आप इस कार को अपने बजट के अंदर फाइनेंस स्कीम के तहत बहुत ही कम डाउन पेमेंट और बहुत कम ईएमआई पर घर ला सकते हैं।

अब बात करते हैं टाटा की तरफ से दिए जा रहे ऑफर के बारे में, टाटा की हैचबैक कार जिसकी शुरुआती कीमत 4.85 लाख रुपये है।

इस कार को आप टाटा की फाइनेंस स्कीम के तहत घर ला सकते हैं जिसमें आपको हर महीने मात्र 3555 रुपये चुकाने होंगे। टाटा मोटर्स  की इस कार पर 85 प्रतिशत लोन लोन सुविधा उपलब्ध है जिसमें लोन पीरियड 5 साल का होगा।

इस कार पर मिल रही स्कीम को जानने के लिए आपको टाटा मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने बजट के हिसाब से फाइनेंस ऑफर चुनना होगा।