भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी सबसे छोटी और सस्ती हैचबैक कार टियागो पर आकर्षक डिस्काउंट और ईएमआई का ऑफर दे रही है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इस कार पर 15 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
इसके अलावा अगर आप कार फाइनेंस करते हैं तो इस कार पर आपको 3555 रुपये की इजी ईएमआई का ऑफर भी मिल जाएगा। टाटा टियागो एक एंट्री लेवल हैचबैक कार है जो टाटा मोटर्स की बेस्ट सेलिंग कारों की गिनती में आती है।
हैचबैक सेगमेंट में ये कार भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। इस कार को ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रैंकिंग मिली है। टाटा मोटर्स ने इस कार के 10 वेरिएंट लॉन्च किए हैं जिसमें ये ऑफर सभी वेरिएंट पर लागू होता है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 5.95 लाख रुपये हो जाती है।
अगर आप इस कार को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए इस कार की माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
टाटा मोटर्स की ये कार एक कम कीमत में आने वाली किफायती कारों में गिनी जाती है। इस कार में कंपनी ने 3 सिलेंडर वाला 1.3 लीटर का इंजन दिया है जो 1199 सीसी का है। यह इंजन 84.48 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
टियागो में 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिसके साथ 242 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एबीएस, एयर कंडीशनर, फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा इसमें 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट के साथ आता कनेक्ट है। कार में मनोरंजन के लिए हरमन का साउंड सिस्टम दिया गया है जिसमें स्पीकर की संख्या 8 है। टाटा टियागो की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार एक लीटर पेट्रोल पर 23.84 किलोमीटर की माइलेज देती है।