देश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार खतरनाक रूप लेती जा रही है जिसके चलते लगभग हर व्यक्ति आर्थिक रूप से प्रभावित हुआ है। जिसको देखते हुए तमाम कंपनियां लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए कुछ न कुछ राहत के पैकेज दे रही हैं।
जिसमें किसी सर्विस पर कैशबैक दे रही हैं तो कुछ लोगों को डिस्काउंट दे रही हैं। लेकिन हर कंपनी अपनी तरफ से किसी न किसी तरह लोगों को राहत देने के काम में जुटी हैं।
जिसके बीच देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा ने देश के तमाम राज्यों में लगे लॉकडाउन को देखते हुए अपने ग्राहकों के लिए एक खास पेशकश की है। टाटा ने अपने ग्राहको को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए अपने पैसेंजर व्हीकल पर मिलने वाली वारंटी और फ्री सर्विस की समयसीमा को आगे बढ़ा दिया है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
टाटा की इस घोषणा से सबसे ज्यादा राहत उन कार मालिकों को मिलेगी जिनकी वारंटी और फ्री सर्विस खत्म होने वाली थी। यानि की टाटा मोटर्स के जिन पैसेंजर व्हीकल्स की वारंटी और फ्री सर्विस 31 मई 2021 तक खत्म होने वाली है लेकिन लॉकडाउन के चलते वो लोग इन वारंटी और फ्री सर्विस का लाभ नहीं उठा सके हैं तो उन लोगों के लिए ये वारंटी और फ्री सर्विस स्कीम को 30 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है।
टाटा मोटर्स की हेड ऑफ कस्टमर केयर डिंपल मेहता ने कहा कि, कोरोना महामारी के चलते लोगों का एक जगह से दूसरी जगह आना जाना रुक गया है जिसके चलते ग्राहक अपनी कारों को सर्विस सेंटर तक नहीं पहुंचा पा रहे। जिसको देखते हुए टाटा ने ऐसे ही ग्राहकों को सुविधा देने के लिए इस सुविधा को आगे बढ़ाने का ऐलान किया है।
कंपनी के मुताबिक ये स्कीम सिर्फ उन गाड़ियों पर लागू होगी जिनकी वारंटी और फ्री सर्विस 1 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 तक खत्म होने वाली थी। ऐसे कस्टमर देश भर में 400 लोकेशन पर 608 सर्विस सेंटर्स पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।