अगर आप कम डाउन पेमेंट पर या किसी आकर्षक ऑफर के साथ एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो आप टाटा मोटर्स द्वारा शुरू की गई स्कीम के तहत नई कार पर 100 प्रतिशत तक फाइनेंस हासिल कर सकते हैं।
लोगों तक अपनी कारों की पहुंच आसान बनाने के लिए टाटा मोटर्स ने देश की अग्रणी एनबीएफसी सुंदरम फाइनेंस के साथ एक साझेदारी की है जिसमें ग्राहकों को 100 प्रतिशत फाइनेंस जैसे आकर्षक ऑफर्स दिए जाएंगे।
टाटा मोटर्स और सुंदरम फाइनेंस की इस साझेदारी में ये स्कीम कंपनी की नई फॉरएवर रेंज की कारों और यूटिलिटी व्हीकल को और आसान तरीके से लोगों तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई है।
इस फाइनेंस स्कीम के तहत सुंदरम फाइनेंस टाटा मोटर्स की कारों और यूटिलिटी व्हीकल की फॉरएवर रेंज पर छह साल की अवधि वाला लोन देगा। जिसमें 100 प्रतिशत फाइनेंस होगा।
जिसका मतलब है कि आपको अपनी मनपसंद टाटा मोटर्स की कार खरीदने के लिए एक न्यूनतम डाउन पेमेंट की जरूरत होगी।
इसके साथ ही किसानों के लिए विशेष फाइनेंस स्कीम भी लॉन्च की गई है जिस को किसान कार योजना का नाम दिया गया है। जिसमें किसानों को रिपेमेंट के लिए एक लंबे समय और सुविधाजनक विकल्प दिया जा रहा है। जिसके मुताबिक किसान हर छह महीने पर अपनी ईएमआई भर सकते हैं।
फाइनेंस स्कीम वाले इन ऑफर्स पर टाटा मोटर्स के सेल्स, मार्केटिंग एवं कस्टमर केयर, पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट के उपाध्यक्ष राजन अंबा ने कहा कहा, “टाटा मोटर्स में हम हमेशा से हर समय अपने ग्राहकों को सहयोग देने के लिये प्रतिबद्ध रहे हैं। हाल में आई कोविड-19 महामारी ने सभी को प्रभावित किया है।
“इस चुनौतीपूर्ण समय में अपनी पैसेंजर कार फैमिली की मदद करने के लिये, हम अपनी खास फाइनेंस स्कीमों की पेशकश के लिये सुंदरम फाइनेंस के साथ भागीदारी करके खुश हैं। यह लोगों और परिवारों के लिये उचित दामों पर निजी परिवहन के सुरक्षित समाधानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के हमारे सतत प्रयास के अनुरूप है। हमें आशा है कि इन ऑफर्स से ग्राहकों का मनोबल बढ़ेगा और कार खरीदने की प्रक्रिया ज्या दा सुविधाजनक होगी।” (ये भी पढ़ें– 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)
टाटा मोटर्स के साथ भागीदारी पर सुंदरम फाइनेंस के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर ए. एन. राजू ने कहा कहा, ‘’अप्रैल से कई राज्यों में लगे लॉकडाउन के बाद, अब हम पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में रिकवरी देख रहे हैं। जुलाई में बिक्री के आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं। सामाजिक दूरी की अनिवार्यता के चलते हम पिछले 12 महीनों से ‘पर्सनल ट्रांसपोर्ट’ की मांग में बढ़त भी देख रहे हैं।
कारों के खरीदार एक रोमांचक शुरुआत चाह रहे थे और नई ‘फॉरएवर’ रेंज इस मामले में फिट बैठती है। कम डाउन पेमेंट वाले मॉडल और कम ईएमआई के साथ, हम पूर्व सक्रिय रूप से छोटे कारोबारियों के पास जा रहे हैं और कार के स्वाममित्वन को ज्यारदा किफायती बनाकर सुरक्षित यात्रा का रास्ता साफ कर रहे हैं।‘’
टाटा मोटर्स और सुंदरम फाइनेंस की ये स्कीम कंपनी की नेक्सन इलेक्ट्रिक कार पर लागू नहीं होगी। इस ऑफर को लेने या इसकी ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
