देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते कार सेक्टर में सीएनजी कारों की डिमांड में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते सभी प्रमुख कंपनियों ने अपनी कारों के सीएनजी वेरिएंट पर काम करना शुरू कर दिया है।

जिसमें नया नाम जुड़ा है टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी का जो अपनी दो पॉपुलर कारों के सीएनजी वेरिएंट जल्द ही बाजार में लॉन्च करने वाले हैं। टाटा मोटर्स अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक टाटा टियागो और मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर हैचबैक सेलेरियो का सीएनजी अवतार लॉन्च करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी अपनी कारों को नवंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च कर सकते हैं लेकिन इन दोनों कंपनियों ने अभी तक इन सीएनजी कारों के लॉन्च की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों कारों को कंपनी ने सीएनजी के साथ पेश करने के अलावा डिजाइन और फीचर्स में भी काफी अपडेट किया है।

Maruti Celerio CNG की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार को मौजूदा सेलेरियो से साइज में थोड़ा बड़ा बना रही है जिसे नए इंटीरियर और स्पेसिफिकेशन के साथ अपडेट किया जाएगा।

इस कार के इंजन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कार में 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के दो विकल्प देने वाली है।

इसके अलावा कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसके फ्रंट बंपर को एकदम नया लुक और नई क्रोम ग्रिल के साथ दिया जा रहा है जिसमें एलईडी हेडलैंप, डेलाइट रनिंग लैंप, फॉग लैंप को जोड़ा जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट को सपोर्ट करेगा।

इसके अलावा मैनुअल एसी, पावर विंडो, फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, चाइल्ड डोर लॉक, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स दिए जाएगें।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

Tata Tiago CNG की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स अपनी इस पॉपुलर हैचबैक को सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च करने के साथ इसमें नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी जोड़ने वाली है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

इसके इंजन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कार में इंजन के दो विकल्प दे सकती है जिसमें पहला विकल्प 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देने के साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देने वाली है।

भारत में जल्द लॉन्च होने वाली इन दोनों कारों के आने के बाद सीएनजी कार सेगमेंट में मुकाबला और कड़ा हो जाएगा क्योंकि ये दोनों ही कारे अपनी कम कीमत और दमदार माइलेज के लिए जानी जाती हैं।