आकर्षक ब्याज दर के साथ कार पर मिलेगा 90 प्रतिशत तक फाइनेंस, टाटा मोटर्स ने शुरू की ये स्कीम देश के प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने यात्री वाहनों की अपनी ‘न्यूु फॉरएवर’ रेंज को ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहुंच में लाने के लिये बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ एक साझेदारी की है।

इस साझेदारी के मुताबिक टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ग्राहकों के लिये ‘महा सुपर कार लोन स्की्म’ उपलब्ध कराएंगे। जिसमें ग्राहकों को 7.15% जैसी न्यूनतम शुरुआती ब्याज दर और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट के साथ लोन देगी।

जिसके साथ ग्राहकों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सात साल के लोन पीरियड पर न्यूनतम 1517 रुपये की ईएमआई की पेशकश की गई है। इस स्कीम में वेतनभोगी कर्मचारियों, स्वत रोजगार लोगों, पेशेवरों, व्यवसायों और किसानों के लिये वाहन की कुल कीमत (ऑन-रोड प्राइसिंग) पर अधिकतम 90% फाइनेंसिंग की पेशकश की गई है।

जबकि कॉर्पोरेट ग्राहकों द्वारा कार फाइनेंस करवाने पर वाहन की कीमत का अधिकतम 80% फाइनेंसिंग हो सकेगा। टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा शुरू की गई यह स्कीम ग्राहकों के लिये मानसून धमाका ऑफर’ के तहत  30 सितंबर 2021 लागू रहेगी। इसमें प्रोसेसिंग शुल्क के बिना लोन पाने के आसान विकल्प  की पेशकश भी की गई है।

इस फाइनेंस स्कीम में ग्राहक बिना किसी पूर्व भुगतान के आसान और तुरंत स्वीकृत होने वाले लोग का फायदा उठा सकते हैं। इस स्कीम में कॉर्पोरेट सैलरी अकाउंट वाले ग्राहकों के और हाउसिंग लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए इस लोन में 0.25 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।

इस फाइनेंस स्कीम की शुरुआत होने पर टाटा मोटर्स के सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर डिपार्टमेंट के वाइस प्रेसिडेंट राजन अंबा ने कहा कि “महामारी की दूसरी लहर से आई कठिनाईयों को देखते हुए, टाटा मोटर्स में हमने अपने निजी परिवहन समाधानों को लोगों और परिवारों के लिये फायदेमंद दामों पर किफायती तरीके से उपलब्ध कराने की कोशिश की है”

इसके साथ ही राजन अंबा ने कहा कि, “हम इस कठिन समय में अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा सहयोग देने के लिये खास फाइनेंस स्कीम की पेशकश करने के लिये बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ अपने गठबंधन की घोषणा करते हुए खुश हैं। हमें आशा है कि यह ऑफर्स ग्राहकों के लिये कारों की खरीदी को बहुत आसान बना देंगे और इससे कुल मिलाकर टाटा मोटर्स से खरीदारी का उनका अनुभव सकारात्मक रूप से प्रभावित होगा।‘’ (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

टाटा मोटर्स के साथ हुई इस साझेदारी पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हेमंत टाम्टा ने कहा कि, ‘’हम मेसर्स टाटा मोटर्स लिमिटेड के लिये कार फाइनेंस के पर्सनल सेगमेंट में पसंदीदा फाइनेंशियर बनकर उत्साहित हैं। वे विश्वस के अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माताओं में से एक हैं। हम शाखाओं के अपने विशाल नेटवर्क, अनोखे लोन फीचर्स और ब्रांड लॉयल्टी के लिये जाने जाते हैं। हमें आशा है कि यह भागीदारी बहुत अच्छी रहेगी और हमारे ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद तथा सेवाएं प्रदान करेगी।‘’

अगर आप टाटा मोटर्स की इस फाइनेंस स्कीम के तहत कार खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इस स्कीम की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इसके अलावा आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र की किसी शाखा पर जाकर वहां मौजूद अधिकारी से इस ऑफर की पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों के लिए अपने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म क्लिक टू ड्राइव के जरिए घर बैठे पूछताछ और टेस्ट ड्राइव का विकल्प भी दे रही है।