भारत में माइक्रो एसयूवी की बढ़ती डिमांड को देखकर तमाम कंपनियों ने अपनी मिनी एसयूवी कारों को लॉन्च करना शुरु कर दिया है। जिसमें एक नाम टाटा मोटर्स का भी है जो अपनी माइक्रो एसयूवी Tata HBX को लॉन्च करने वाली है।

लेकिन लॉन्च से पहले इस इस कार को न सिर्फ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है बल्कि इसकी लॉन्च के ले तैयार हो चुकी कार की फोटो भी सामने आ गई हैं। इसके अलावा इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर भी रिपोर्ट्स मीडिया में आ चुकी हैं।

अब तक सामने आए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी के मुताबिक ये कार लेटेस्ट और प्रीमियम  फीचर्स के साथ लॉन्च की जा सकती है। बात करते हैं इस माइक्रो एसयूवी के इंजन के बारे में तो रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा की इस कार में 1.2 लीटर इंजन दिया जाएगा जो 83 बीएचपी की पावर के साथ 114 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इसके साथ ही इसमें 5 स्पीड वाला मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा लेकन इसके टॉप मॉडल में 5 स्पीड वाला ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। बात की जाए इसके फीचर्स के बारे में तो रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट को सपोर्ट करेगा।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इसके अलावा इसमें सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग, बैक सीट पर एसी वेंट, के अलावा रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

(फोटो- GAADIWAADI.COM)

स्पॉट की गई कार के डिजाइन को देखकर साफ पता लगता है कि टाटा ने इस कार को एक न सिर्फ स्पोर्टी लुक दिया है बल्कि अपनी अन्य कारों की तुलना में इसका डिजाइ एकदम अलग रखा है।

कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस, ईबीड़ी, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि टाटा की अल्ट्रोज और नेक्सॉन जैसे कारों के बाद इसको भी ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में अच्छी स्टार रेटिंग हासिल हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये सिर्फ टाटा मोटर्स की नहीं बल्कि देश की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी बनने वाली है। जिसमें कंपनी इस माइक्रो एसयूवी को महज 4.50 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। टाटा की ये कार लॉन्च होने के बाद टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी में गिनी जाएगी जिसके साथ ये महिंद्रा की केयूवी 100 एनएक्सटी और मारुति की एसप्रेसो को कड़ी टक्कर देगी।