भारत के ऑटो सेक्टर में तमाम कार सेगमेंट के बीच अपनी एक खास जगह बनाई है एसयूवी कारों ने जिनकी बिक्री में हाल के वर्षों में काफी तेजी देखने को मिली है। एसयूवी कारों की बिक्री में तेजी का सबसे बड़ा कारण है इनकी कीमत जो अब मध्यवर्ग की जेब पर भारी नहीं पड़ रही।
भारत में एसयूवी बनाने के लिए दो प्रमुख कार निर्माता कंपनियां टाटा मोटर्स और महिंद्रा जानी जाती हैं जिनकी कार न सिर्फ मजबूत होती हैं बल्कि पावर, फीचर्स और कीमत के मामले में भी यूजर फ्रेंडली होती हैं।
अगर आप भी टाटा या महिंद्रा की एक एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो शोरूम पर जाने से पहले यहां जान लीजिए कि इन दोनों कंपनियों की टॉप एसयूवी में से कौन सी रहेगी आपके बजट में फिट। इसमें आज हम बता कर रहे हैं टाटा हैरियर और महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार के बारे में। तो आइए जान लेते हैं दोनों एसयूवी में कौन है ज्यादा बेस्ट।
Tata Harrier: टाटा मोटर्स की ये हैरियर एसयूवी कंपनी की सबसे दमदार और बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में जगह बना चुकी है। कंपनी ने इस 5 सीटर एसयूवी कार को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है।
कंपनी ने इसमें 4 सिलेंडर वाला 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड, एप्पल कारप्ले- एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे तमाम लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 14.29 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 20.81 लाख रुपये हो जाती है।
Mahindra XUV500: महिंद्रा की बेस्ट एसयूवी में से एक है ये एक्सयूवी 500 कार जिसको कंपनी ने 6 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 155 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें सनरूफ, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले-एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट, 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड, एडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर सीट, जैसे फीचर्स दिए हैं। इस एक्सयूवी 500 कार को 15.52 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है जो टॉप मॉडल में 20.03 लाख रुपये हो जाती है।