देश के ऑटो सेक्टर में हाल के वर्षों में जो बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है वो है कि लोग अब एसयूवी से ज्यादा मिड साइज एसयूवी को पसंद करने लगे हैं। जिसकी वजह है इसका साइज, और कीमत।
जिसमें आज हम ऐसी ही दो मिड साइज एसयूवी की चर्चा कर रहे हैं जो अपनी कंपनियों की बेस्ट सेलिंग कारे हैं। अगर भी इच्छा रखते हैं एक ऐसी ही कार को खरीदने की तो यह खबर आपके लिए ही है।
इसमें हमने चुना है टाटा मोटर्स की हैरियर और किआ की सेल्टोस मिड साइज एसयूवी को। जिसमें हम बताएंगे इन दोनों कारों की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
Kia Seltos: किया सेल्टोस कंपनी को मिड साइज एसयूवी है जिसने बहुत कम वक्त में मार्केट में अपनी पहचान बना ली है। इस कार को कंपनी ने पांच वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। जिसमें दो इंजन विकल्प दिए गए हैं।
इस कार का पहला इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल है और दूसरा 1.4 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल है। इसके 1.5 लीटर इंजन की बात करे तो यह इंजन 115 पीएस की पावर के साथ 144 एनएम की टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 7 स्पीड डीसीटी और 6 स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही 360 डिग्री कैमरा, 8 स्पीकर वाला बॉस का साउंड सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, रियर ऐसी वेंट जैसे 30 से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं।
माइलेज को लेकर कंपनी का दवा है कि ये कार 20.8 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस मिड साइज एसयूवी की शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 17.65 लाख रुपये हो जाती है।
Tata Harrier: टाटा मोटर्स की ये मिड साइज एसयूवी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है जिसकी सफलता को देखते हुए कंपनी ने हाल ही में डार्क एडिशन लॉन्च किया है।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इस कार में कंपनी ने सिर्फ डीजल इंजन का विकल्प दिया है। इसका इंजन 1956 सीसी का है। यह इंजन 167.63 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। जिसके साथ दिया गया है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन।
इस एसयूवी के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एबीएस, एयर कंडीशनर, फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 17 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरआती कीमत 14.29 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 20.81 लाख रुपये हो जाती है।