देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है, जिसके चलते लोग अपने घरो में कैद हैं। हालांकि सरकार ने लोगों की जरूरत का पूरा ध्यान रखा है, और उन्हें उनके जरूरत की चीजें घर पर पहुंचाई जा रही हैं। इसी क्रम में वाहन निर्माता कंपनियां भी लोगों को घर बैठे कार खरीदने का मौका दे रही हैं। हाल ही में टाटा मोटर्स ने ‘Click to Drive’ प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया जिसके माध्यम से लोग घर बैठे कार को बुक कर सकते हैं, फिलहाल आपको बता दें, कंपनी अब अपनी सेल को बढ़ावा देने के लिए इसी प्लेटफॉर्म के तहत डिस्काउंट मुहैया करा रही है।

Tata Harrier:  Tata Harrier BS6 को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। जिसे खरीदने पर अब कंपनी 30,000 तक की छूट और बेनेफिट दे रही है। यानी आप इस कार पर मिलने वाले डिस्काउंट का ‘Click to Drive’ के माध्यम से लाभ उठा सकते हैं।

Tata Tigor: टाटा हैरियर के अलावा अगर आप कंपनी के डिजिटल बिक्री प्लेटफॉर्म के माध्यम से टिगॉर को खरीदना चाहत हैं, तो इस पर आप 25,000 तक की छूट और लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप टाटा टियागो हैचबैक को भी टाटा के नए प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं, और इस कर पर आप 20,000 तक बचा सकते हैं।

Hyundai Santro : टाटा के ‘Click to Drive’ अभियान की तरह ही हुंडई ने भी अपना ‘Click to Buy’ प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। जिस पर फिलहाल भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई आकर्षक ऑफर और छूट प्रदान कर रही है। हुंडई सैंट्रो को वर्तमान में कंपनी की वेबसाइट पर से 40,000 रुपये तक के लाभ के साथ ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए कॉर्पोरेट, एक्सचेंज और अन्य लाभ भी प्रदान कर रही है।

Hyundai Grandi10 & Elite20: हुंडई ग्रैंड आई 10 पर वर्तमान में 45,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं एलीट आई 20 को खरीदने पर ग्राहक 35,000 तक का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा इस कार पर कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।