कार सेक्टर में कार निर्माता कंपनियां अपनी नई कारों को लॉन्च करने के साथ मौजूदा कारों के अपडेट वर्जन भी लॉन्च कर रही हैं जिसमें मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स और महिंद्रा के बाद अब टाटा मोटर्स का नाम जुड़ गया है। टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा हैरियर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा हैरियर के फेसलिफ्ट वर्जन में इसके एक्सटीरियर के साथ इसके इंटीरियर, फीचर्स और इंजन को भी अपडेट किया जा रहा है।
इंटरनेट पर लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स इस टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को साल के अंत में या जनवरी 2023 के पहले हफ्ते में लॉन्च कर सकती है। इस बार कंपनी इसमें डीजल के साथ पेट्रोल इंजन भी दे सकती है। यह पेट्रोल इंजन 2 ट्रिम्स में मिलने की संभावना है। इसमें पहला पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसके अलावा दूसरा पेट्रोल इंजन इंजन 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दे सकती है।
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के लुक एंड फील की बात करें तो कंपनी इसके फ्रंट बोनट के डिजाइन, फ्रंट ग्रिल, रियर में टेलगेट, रियर टेल लाइट, साइड बॉडी ग्राफिक्स में काफी बदलाव करने वाली है जिसके बाद ये एसयूवी पहले से ज्यादा स्पोर्टी नजर आएगी।
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में मिलने नए फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें लोगों के ड्राइविंग स्टाइल को ध्यान में रखते हुए तीन ड्राइविंग मोड, पैडल शिफ्टर्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड सीट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, जैसे फीचर्स को जोड़ सकती है।
मौजूदा टाटा हैरियर में मिलने वाले पैनोरमिक सनरूफ, डुअल टोन अलॉय व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स को जारी रखेगी।
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में दिए जाने वाले नए सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें छह एयरबैग, लेन कीप असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, जैसे फीचर्स को जोड़ सकती है। इसमें मिलने वाले एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को जारी रखा जाएगा।
