Tata Harrier Dark Edition: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने घरेलु बाजार में अपनी एसयूवी Harrier के नए डार्क एडिशन को लांच कर दिया है। नए स्पोर्टी और एग्रेसिव बोल्ड लुक वाले इस SUV की कीमत 16.76 लाख रुपये तय की गई है। इस नए डार्क एडिशन को कंपनी ने टॉप XZ वैरिएंट पर तैयार किया गया है।
इसमें कंपनी ने कुछ नए कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं इसके अलावा इसमें नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है। इसमें ब्रांड न्यू पेंट स्कीम ‘Atlas Black’ का प्रयेाग किया गया है।
नए पेंट स्कीम के अलावा इसमें 17 इंच का ब्लैक स्टोन एलॉय व्हील, ब्लैक आउट स्कफ प्लेट्स को शामिल किया गया है।
एक्सटीरियर के अलावा इसके इंटीरियर में भी कंपनी ने ब्लैक थीम दिया है। इममें Benecke Kaliko के लैदर सीट और ब्लैक स्टोन डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें 8.8 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, 7 इंच का कलर MID, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड आडियो कंट्रोल, JBL के 9 बेहतरीन स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए है।
इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है। इन फीचर्स के अलावा इसमें हिल स्टार्ट एसिस्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड वार्निंग को भी दिया गया है।
Tata Harrier में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का ‘kryotec’ डीजल इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 143bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। नए ‘Atlas Black’ पेंट के अलावा ये एसयूवी 5 सिंगल टोन और 2 डुअल टोन विकल्प के साथ भी उपलब्ध हैं।

