Tata Altroz Vs Maruti Baleno : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz को लॉन्च किया। इस कार को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया है। जिसकी शुरूआती कीमत 5.29 लाख रुपये रखी गई है। इस सेगमेंट में मारुति की हैचबैक बलेनो को लोग खूब पसंद करते हैं, जो BS6 कंम्पलाइंट इंजन के साथ मौजूद है। ऐसे में Tata Altroz का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Baleno से होगा। आइए आपको बताते हैं, दोनों गाड़ियों के पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ कीमत की पूरी जानकारी:

पेट्रोल इंजन: Tata Altroz के पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को BS6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया हैं, इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। माइलेज की बात की जाए तो कंपनी का दावा है कि अल्ट्रोज 19किलामीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

इसके अलावा Baleno में भी 1.2 लीटर की क्षमता वाले 3 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 89hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बलेनो में मिलने वाला इंजन भी 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है। वहीं Baleno का माइलेज करीब 21 से 23 किला मीटर प्रति लीटर के बीच है।

डीजल इंजन: Tata Altroz में 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त डीजल इंजन का प्रयोग किया गया है, जो कि 90hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये दोनों ही इंजन BS6 मानकों के अनुसार तैयार किए गए हैं, इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। माइलेज की बात की जाए तो कंपनी का दावा है कि अल्ट्रोज का डीजल मॉडल करीब 25 किलामीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

इसके अलावा Baleno में 1.3 लीटर की क्षमता वाले टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 75hp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बलेनो में मिलने वाला इंजन भी 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है। वहीं Baleno के डीजल मॉडल का माइलेज करीब 27 किला मीटर प्रति लीटर के बीच है।

कीमत : कीमत की बात की जाए तो Tata Altroz की ​कीमत महज 5.29 लाख रुपये तय की गई है,जो इसके पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन की है। वहीं Baleno पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन की कीमत भारत में 5.59 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा Altroz का डीजल वैरिएंट 6.99 लाख रुपये की कीमत से शुरू होता है ,वहीं Baleno का डीजल वैरिएंट 6.69 लाख रुपये की कीमत से शुरू होता है।