भारत के ऑटो सेक्टर में वैसे तो हर वेरिएंट की कार मौजूद है जिसमें माइलेज से लेकर स्पोर्ट्स, लग्जरी से लेकर एसयूवी और बजट से लेकर प्रीमियम तक सभी तरह की कारें मौजूद हैं। जिसके चलते ग्राहकों के सामने हर बजट में कई विकल्प मौजूद रहते हैं।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं प्रीमियम कारों के बारे में जो बजट में आकर देती हैं फीचर्स और लग्जरी। इस बजट सेगमेंट में हम जानेंगे कि 10 लाख के बजट में किस कंपनी की कौन सी कार रहेगी बेस्ट।
जिसमें हमने आज चुनी है टाटा की अल्ट्रोज और हुंडई की आई20। ये दोनों की कार अपनी अपनी कंपनी की प्रीमियम कार है जिनको मार्केट में खासा पसंद किया जाता है। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं कि अल्ट्रोज और आई20 में से कौन की कार है कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज में बेस्ट।
Tata Altroz: टाटा की ये कार कंपनी की प्रीमियम और बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। टाटा ने इस कार को 6 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प दिए हैं।
इसके पेट्रोल इंजन वेरिएंट की बात की जाए तो कार में 1.2 लीटर वाला इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। अल्ट्रोज में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हरमन साउंड सिस्टम, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा ईबीडी, एबीएस रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट सीट बेल्ट रिमाइंडर, जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि इस कार को ग्लोबल एनकैप द्वारा क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। जिसके मुताबिक हैचबैक सेगमेंट में से सबसे ज्यादा सुरक्षित कार है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इस कार की माइलेज की बात की जाए तो ये कार 25 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। टाटा की अल्ट्रोज को 5.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।
Hyundai Elite i20: हुंडई की सैंट्रो के बाद सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक है आई20 जिसको कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें एक डीजल और दो पेट्रोल इंजन के विकल्प हैं। कार के पेट्रोल वर्जन की बात करें तो इसमें 1197 सीसी और 1368 सीसी का इंजन दिया गया है। ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्पों के साथ मौजूद है।
ये हैचबैक सेगमेंट की पहली कार है जिसमें कंपनी ने 6 एयरबैग दिए हैं। इसके अलावा इसके रियर में भी एसी वेंट दिया गया है जो इसको दूसरी हैचबैक से अलग करता है। हुंडई की इस कार की माइलेज के बारे में देखें तो ये कार 22.54 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस कार को 5.42 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।