Tata Altroz : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors घरेलु बाजार में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz को आगामी 22 जनवरी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच करेगी। जो देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार होगी। बता दें, लॉन्च से पहले ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ग्लोबल एनसीएपी) क्रैश टेस्ट में अल्ट्रोज को 5-स्टार रेटिंग दी गई है। यहां दिलचस्प बात यह है कि यह ग्लोबल NCAP का यह पहला उदाहरण है कि किसी कार के क्रैश टेस्ट का परिणाम उसकी लांचिंग से पहले ही जारी कर दिया गया है।
बता दें,ग्लोबल NCAP से पांच स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली अल्ट्रोज Tata Nexon के बाद दूसरी कार बन गई है। Altroz को एडल्ट सुरक्षा में 17 में से 16.13 अंक दिए गए। वहीं चाइल्ड सुरक्षा में इस कार को 49 में से 29 अंक दिए गए हैं यानी इसे चाइल्ड सुरक्षा के लिए महज 3 स्टार दिए गए।
ग्लोबल NCAP ने टाटा की नई प्रीमियम हैचबैक को फ्रंट ऑफसेट क्रैश टेस्ट के साथ-साथ साइड-इफेक्ट का भी क्रैश टेस्ट किया। जिसके हिसाब से इसे रेटिंग दी गई। टाटा की इस अपकमिंग कार में सुरक्षा के लिहाज से ड्यूल एयरबैग, ईबीडी और कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल के साथ एबीएस, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और Isofix जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
Tata Altroz कंपनी के नए ALFA आर्किटेक्चर पर आधारित पहला प्रोडक्ट है, जो दो BS6 कंम्प्लाइंट इंजन विकल्प के साथ आएगी। इस कार में 1.2-लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा,जो 86hp की पवर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा अल्ट्रोज में 1.5लीटर का डीजल यूनिट भी दिया जाएगा। जो 90hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। दोनों इंजनों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।
हालांकि कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसकी कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। वहीं यह कार लांच होने के बाद Maruti Baleno और Hyundai i20 जैसी कारों को टक्कर देगी।