प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल ने आज अपना नया स्कूटर सुजुकी एवेनिस को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है कंपनी के मुताबिक इस स्कूटर को युवाओं को ध्यान में रखते हुए आकर्षक और स्पोर्टी डिजाइन वाला बनाया गया है।
सुजुकी एवेनिस 125 सीसी का स्कूटर है जिसे हाइटेक फीचर्स के साथ पेश किया गया है इसमें आईओएस और एंड्रॉयड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के जरिए कॉलर आईडी, एसएमएस अलर्ट, व्हाट्सएप नोटिफिकेशन, स्पीड एक्सीडिंग वॉर्निंग, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सुजुकी एवेनिस के डिजाइन और दूसरे फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें बॉडी माउंटेड एलईडी दी है जिसके जरिए आप हाइटेक फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसके अलावा यूटिलिटी को ध्यान में रखते हुए इसमें बड़ा स्टोरेज स्पेस दिया गया है, स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी टेल लैंप, स्पोर्टी मफलर कवर, साइड स्टैंड लॉक, इंजन किल स्विच, ड्यूल लगेज हुक के अलावा इसमें फ्रंट रेक जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
सुजुकी मोटरसाइकिल राइडर्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर में एक्सटर्नल हिंज टाइप फ्यूल कैप भी दिया है इस स्कूटर के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है।
(ये भी पढ़ें– खरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)
यह इंजन 8.6 बीएचपी की पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है इस स्कूटर का ट्रांसिशन ऑटोमैटिक है स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है स्कूटर में बेहतर सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर बॉडी में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
सुजुकी ने इस स्कूटर के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 86,700 रुपये रखी है जबकि इसके रेस एडिशन की शुरुआती कीमत 87,000 रुपये रखी गई है कंपनी इस स्कूटर को दिसंबर मध्य तक डिलीवर करना शुरू करेगी।
युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए इस स्कूटर को कंपनी ने पांच आकर्षक रंगों में लॉन्च किया है इसके अलावा स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
भारत में लॉन्च होने के बाद इस स्कूटर का मुकाबला सीधे तौर पर होंडा ग्राजिया, अप्रिलिया एसआर 125, टीवीएस एनटॉर्क, हीरो मैस्ट्रो एज 125 जैसे पॉपुलर स्कूटर से होना तय माना जा रहा है।