Surbhi Jyoti टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं जो अपनी एक्टिंग के अलावा अपने अपनी ब्यूटी, लुक्स और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। सुरभि ज्योति का नाम उन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने बहुत कम समय में खुद को एक प्रमुख अभिनेत्री के तौर पर स्थापित किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरभि ज्योति की वर्तमान नेटवर्थ 22 करोड़ रुपये है।

करोड़पति होने के साथ साथ सुरभि उन सेलिब्रिटीज में से एक हैं जिनको कार कलेक्शन का शौक है। जिसमें आज हम आपको बता रहे हैं Surbhi Jyoti Car Collection की डिटेल जिसमें Audi से लेकर Hyundai Motors तक की कार शामिल है।

Surbhi Jyoti Car Collection Full Details

Audi A6

सुरभि ज्योति के पास मौजूद कारों में पहली कार है ऑडी ए6 जो एक प्रीमियम सेडान कार है। इस सेडान कार के दो वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं। Audi A6 Price 59.99 लाख रुपये से 65.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

Mercedes Benz GLC 300

सुरभि ज्योति के पास मौजूद कारों में दूसरी कार मर्सिडीज बेंज जीएलसी 300 है जो कि एक लग्जरी सेडान है। इस प्रीमियम कार की कीमत 72.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी ने इस कार सिर्फ एक वेरिएंट ही मार्केट में उतारा है।

Hyundai Elite i20

हुंडई इलाइट आई20 तीसरी कार है जो सुरभि ज्योति के गैराज में मौजूद है। हुंडई आई20 के इस वेरिएंट को कंपनी ने 2017 में लॉन्च किया था जिसके तीन साल बात 2020 में इस वेरिएंट का प्रोडक्शन कंपनी ने बंद कर दिया था। इस आई20 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये थी।

Hyundai Verna

हुंडई वरना एक प्रीमियम सेडान है जो सुरभि ज्योति के पास चौथी कार के रूप में मौजूद है। इस सेडान की कीमत 9.44 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल में जाने पर 15.53 लाख रुपये तक जाती है। इस सेडान के चार वेरिएंट मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।