Royal Enfield ने लंबे इंतजार के बाद अपनी नई क्रूजर बाइक Super Meteor 650 की कीमतों को जारी कर दिया है। इस बाइक को तीन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है जिनकी कीमत अलग अलग तय की गई है।
Super Meteor 650 वेरिएंट क्या हैं
रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं जिसमें पहला वेरिएंट Super Meteor 650 Astral, दूसरा वेरिएंट Super Meteor 650 Interstellar और तीसरा वेरिएंट Super Meteor 650 Celestial है।
Super Meteor 650 कीमत क्या है
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने सुपर मीटियोर 650 की कीमत इसके वेरिएंट के आधार पर तय की हैं।
Super Meteor 650 Astral की कीमत 3.48 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Super Meteor 650 Interstellar की कीमत 3.63 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।
Super Meteor 650 Celestial की कीमत 3.78 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Super Meteor 650 इंजन और ट्रांसमिशन कैसा है
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने इस बाइक में गियर मैपिंग और कुछ अपडेट के साथ वही इंजन इस्तेमाल किया है जो कंपनी अपनी दो मौजूदा बाइक रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 (Royal Enfield Interceptor 650) और रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (Continental GT 650) में दिया है।
इस बाइक का इंजन 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया है जो एयर कूल्ड और ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
Super Meteor 650 कलर ऑप्शन क्या हैं
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने कीमतों की तरह रंगों का विकल्प भी वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग रखा है। जिसमें Super Meteor 650 Astral के लिए ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर का विकल्प रखा गया है। Super Meteor 650 Interstellar के लिए डुअल टोन का विकल्प मिलता है जिसमें ग्रे और ग्रीन कलर शामिल हैं। Super Meteor 650 Celestial में भी कंपनी डुअल कलर टोन का विकल्प दे रही है जिसमें रेड और ब्लू कलर का ऑप्शन मिलेगा।
Super Meteor 650 ब्रेकिंग सिस्टम कैसा है
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने इस बाइक के फ्रंट 320 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में 300 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है।