Car Sales in Top 5 States: कोरोना महामारी के चलते देश का ऑटो सेक्टर बुरी तरह लड़खड़ा गया है, वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि अनलॉक 1.0 के बाद कारोबार धीमें धीमें पटरी पर जरूरी आया है और वाहनों की बिक्री ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है। पैसेंजर कारों की बिक्री के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है और वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: गुजरात और कर्नाटक रहा है।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीते जून महीने में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री हुई है। इस दौरान कुल 14,511 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है जो कि पिछने साल के जून महीने के मुकाबले 36.64% कम है। पिछले साल के इसी महीने के दौरान उत्तर प्रदेश में कुल 22,903 कारें बिकी थीं।

वहीं दूसरे पायदान पर गुजरात है, जहां पर बीते जून महीने में कुल 12,432 कारों की बिक्री दर्ज की गई है जो कि पिछले साल के जून महीने के मुकाबले 26.28% कम है। पिछले साल के जून महीने में गुजरात में कुल 16,863 कारों की बिक्री हुई थी। तीसरे पोजिशन पर कर्नाटक राज्य है, जहां पर इस साल जून महीने में कुल 11,232 कारों की बिक्री हो सकी है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 31.91% कम है। पिछले साल के जून महीने में इस राज्य में कुल 16,497 कारों की बिक्री दर्ज की गई थी।

बीते जून महीने में 10,920 कारों की बिक्री के साथ महाराष्ट्र चौथे पोजिशन पर है, वहीं पांचवे स्थान पर तमिलनाडु में बीते जून महीने में कुल 8,838 गाड़ियों की बिक्री हुई है। बीते जून महीने में तमिलनाडु में कारों की बिक्री में पूरे 42.68% की गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल के जून महीने में तमिलनाडु में कुल 15,419 कारों की बिक्री हुई थी।

लद्दाख में बिकी है महज 1 कार: यह तो रही देश के टॉप 5 राज्यों की सूची जिसमें उत्तर प्रदेश टॉप पर है। वहीं कारों की बिक्री के मामले में सबसे नीचे लद्दाख है, जिसे हाल ही में केन्द्र-शासित प्रदेश घोषित किया गया है। यहां पर बीते जून महीने में महज 1 कार की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 99.58% कम है। पिछले साल के जून महीने में इस राज्य में कुल 237 कारों की बिक्री हुई थी।